31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एयरपोर्ट पर ठग गिरोह सक्रिय, तीन आरोपी हिरासत में, पूछताछ जारी

बागडोगरा : बागडोगरा एयरपोर्ट पर विभिन्न एयरलाइन कंपनियों में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है. इस सिलसिले में बागडोगरा थाना पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में भी लिया है. इनसे कड़ी पूछताछ की जा रही है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ठगी के […]

बागडोगरा : बागडोगरा एयरपोर्ट पर विभिन्न एयरलाइन कंपनियों में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है. इस सिलसिले में बागडोगरा थाना पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में भी लिया है. इनसे कड़ी पूछताछ की जा रही है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ठगी के शिकार हुए लोग लोगों की शिकायत दर्ज कराए जाने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
मिली जानकारी के अनुसार बागडोगरा एयरपोर्ट पर एयरलाइन कंपनियों के साथ-साथ एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले एक गिरोह के सक्रिय होने की खबर काफी दिनों से पुलिस के पास थी. इस गिरोह के सदस्यों ने बेरोजगार युवकों से अब तक लाखों रुपए ठग लिए हैं. लेकिन पुलिस में उपयुक्त शिकायत दर्ज नहीं किए जाने की वजह से इनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हो पा रही थी.
आरोप है कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों ने भी इस मामले की शिकायत पुलिस में नहीं की थी. बुधवार को आर्ट चाय बागान के मनजीत उरांव नमक एक युवक ने बागडोगरा थाने में नौकरी के नाम पर रुपए ठगने का आरोप लगाते हुए एक शिकायत दर्ज कराई.
उसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत में उसने 60 हजार रूपये की ठगी का आरोप लगाया है. उसने कहा है कि एयरलाइन कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर उससे पैसे लिए गए. जनवरी महीने में ही नौकरी दिलाने की बात थी. लेकिन पैसे लेकर सभी लोग चंपत हो गए. फोन पर जब उन लोगों से संपर्क किया गया तो वह लोग कोई जवाब नहीं देना चाह रहे थे .परेशान होकर उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. इस गिरोह के सदस्यों ने बेरोजगार युवकों से लाखों रूपये ठग लिये हैं.
इस इलाके के काफी संख्या में बेरोजगार युवक इस ठगी गिरोह के शिकार हुए हैं. इधर,बागडोगरा एयरपोर्ट पर इस तरह के गिरोह के सक्रिय होने से सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवालिया निशान लग गया है. एयरपोर्ट का इलाका हाई सिक्योरिटी जोन है. ऐसे में किसी ठग गिरोह का सदस्य कैसे इस इलाके में सक्रिय हो सकता है.
एयरपोर्ट के चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर चंद्र राज ने इस संबंध में बताया है कि वह भी इस मामले की शिकायत पुलिस से करेंगे. इधर, बागडोगरा थाना पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों का नाम बताने से इंकार कर दिया है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. 3 लोगों को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें