10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डाबग्राम-फूलबाड़ी में भारी बारिश के बीच लोगों ने किया मतदान

सिलीगुड़ी : दार्जिलिंग जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव नहीं हो रहा है. इसके बावजूद सिलीगुड़ी तथा इसके आसपास के लोगों की निगाहें डाबग्राम-फूलबाड़ी इलाके पर लगी हुई है. यह इलाका सिलीगुड़ी के निकट है. इस विधानसभा क्षेत्र के विधायक राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव हैं. यहां सोमवार को मतदान छिटपुट हिंसक घटनाओं के बीच […]

सिलीगुड़ी : दार्जिलिंग जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव नहीं हो रहा है. इसके बावजूद सिलीगुड़ी तथा इसके आसपास के लोगों की निगाहें डाबग्राम-फूलबाड़ी इलाके पर लगी हुई है. यह इलाका सिलीगुड़ी के निकट है. इस विधानसभा क्षेत्र के विधायक राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव हैं. यहां सोमवार को मतदान छिटपुट हिंसक घटनाओं के बीच प्राय: शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हो गया. हांलकि इसके बाद भी दिनभर माहौल गरमाया रहा. सुबह से भारी बारिश के बावजूद मतदाताओं की लाइन में लंबी कतारें लगी रही.
सिलीगुड़ी तथा इसके आसपास के इलाकों में रविवार रात से ही भारी बारिश हो रही है. सोमवार सुबह को भी बारिश में कहीं कोई कमी नहीं देखी गई. इतनी तेज बारिश के बाद भी मतदाताओं के उत्साह में कोई कमी नहीं देखी गई. डाबग्राम-फूलबाड़ी इलाके के विभिन्न मतदान केन्द्रों पर भारी संख्या में मतदाता पहुंचे. डाबग्राम-फूलबाड़ी विधानसभा क्षेत्र के सभी ग्राम पंचायत के अधीन मतदान केन्द्रों पर शांतिपूर्ण रूप से मतदान संपन्न हो गया है. सुबह कम मतदाता मतदान के लिए आये थे, लेकिन समय बीतने के साथ-साथ मतदाताओं की संख्या बढ़ती चली गई.
सुबह हालांकि मतदान का प्रतिशत कम रहा. चुनाव आयोग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार 11 बजे तक मात्र 18 प्रतिशत ही मतदान हुआ था. लेकिन जैसे ही बारिश खत्म हुई, भारी संख्या में मतदाता मतदान केन्द्र की ओर पहुंचने लगे. इस इलाके के आम लोगों ने दावा करते हुए कहा है कि कहीं भी किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी नहीं हो रही है. मतदान शांतिपूर्ण रूप से हुआ. इस बीच, फूलबाड़ी दो नंबर ग्राम पंचायत के 279 पार्ट की तृणमूल उम्मीदवार लवली बेगम बगैर प्रतिद्वंद्विता के ही चुनाव जीत चुकी है. उसके बाद भी वह अपने इलाके की मतदान केन्द्र पर डटी हुई थी.
उन्होंने दावा करते हुए कहा कि फूलबाड़ी दो नंबर ग्राम पंचायत में अधिकांश सीटों पर तृणमूल उम्मीदवारों की जीत होगी. इधर, फूलबाड़ी एक नंबर ग्राम पंचायत के कोराझाड़ 19/90 बूथ पर लाइन में पहले खड़े होने को लेकर थोड़ी देर के लिए स्थिति तनावपूर्ण हो गई. बाद में पुलिस को स्थिति को नियंत्रित किया. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यहां महिलाओं तथा पुरुषों के लिए अलग-अलग लाइन की व्यवस्था की गई है. उसके बाद भी कुछ लोग लाइन तोड़कर मतदान की कोशिश कर रहे थे.
पहले से लाइन में लगे लोगों ने इसका विरोध किया जिसकी वजह से स्थिति थोड़ी देर के लिए तनावपूर्ण हो गई. पुलिस ने तत्काल ही स्थिति को नियंत्रित कर लिया. माकपा के डाबग्राम-फूलबाड़ी के चुनाव पर्यवेक्षक सह सिलीगुड़ी नगर निगम के चेयरमैन दिलीप सिंह ने तृणमूल पर फूलबाड़ी-02 नंबर के सभी बूथों पर जबरन दखल करने का आरोप लगाया है. हालांकि उन्होंने डाबग्राम इलाके के सभी बूथों पर माकपा द्वारा तृणमूल को बड़ी पटकनी देने की बात भी स्वीकार की है. श्री सिंह का कहना है कि फूलबाड़ी-02 नंबर के सभी बूथों पर तृणमूल ने पुलिस के साथ मिलकर जबरन कब्जा किया है और मतदाताओं को मतदान करने नहीं दिया गया. इतना ही नहीं इस ज्यादती का विरोध करने पर उल्टा विरोधियों पर पलटवार किया गया है.
भाजपा के पोलिंग एजेंटों पर भी हमला करने का आरोप भाजपा के उत्तर बंगाल के चुनावी पर्यवेक्षक सह बंगाल प्रांत के महासचिव रथींद्रनाथ बोस ने तृणमूल और पुलिस पर धांधली और ज्यादती करने का आरोप लगाया है. उनका आरोप है कि फुलबाड़ी बैरेज के 77 नंबर बूथ पर सोमवार के सुबह जब भाजपा के पोलिंट एजेंट बूथ पर जा रहे थे तो उनके साथ तृणमूल के बदमाशों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया और किसी को भी पोलिंग एजेंट को बूथ पर जाने नहीं दिया गया. बूथ को कब्जा कर तृणमूल ने वोगस वोट डाला. श्री बोस ने राजगंज प्रखंड के शिकारपुर अंचल के मतदान केंद्रों पर तृणमूल द्वारा जबरन दखन करने और बैलेट बॉक्स को ही गायब करने का जघन्य आरोप लगाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें