25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारी जीत से भाजपा नेता गदगद

सिलीगुड़ी: लोकसभा चुनाव का का असर सिलीगुड़ी नगर निगम के चुनाव में भी देखने को मिल सकता है. दाजिर्लिंग लोकसभा सीट से मोरचा समर्थित भाजपा उम्मीदवार सुरन्द्र सिंह अहलुवालिया की भारी जीत एवं सिलीगुड़ी महकमा क्षेत्र में भी भाजपा को मिली अप्रत्याशित जनाधार से सिलीगुड़ी भाजपा खेमे में काफी उत्साह है. राजनैतिक विश्लेषकों का मानना […]

सिलीगुड़ी: लोकसभा चुनाव का का असर सिलीगुड़ी नगर निगम के चुनाव में भी देखने को मिल सकता है. दाजिर्लिंग लोकसभा सीट से मोरचा समर्थित भाजपा उम्मीदवार सुरन्द्र सिंह अहलुवालिया की भारी जीत एवं सिलीगुड़ी महकमा क्षेत्र में भी भाजपा को मिली अप्रत्याशित जनाधार से सिलीगुड़ी भाजपा खेमे में काफी उत्साह है.

राजनैतिक विश्लेषकों का मानना है कि भाजपा अपनी इस जीत को पांच महीने बाद होने वाले सिलीगुड़ी नगर निगम चुनाव में भी भुनाने की पूरी कोशिश करेगी. 16 वीं लोकसभा चुनाव के दाजिर्लिंग लोकसभा सीट के सिलीगुड़ी महकमा के चुनाव नतीजों पर नजर दी जाए तो इससे साफ झलकता है कि सिलीगुड़ी नगर निगम के दाजिर्लिंग जिले में पड़ने वाले निगम के 33 वार्डो में भाजपा के उम्मीदवार सुरेन्द्र सिंह अहलुवालिया को अच्छा मत मिला है. भाजपा को यहां 58,730, तृणमूल कांग्रेस को 51,204, वाममोरचा को 31,404, वहीं कांग्रेस को मात्र 13,262 वोट मिले हैं. इसी आंकड़े को देख कर सिलीगुड़ी के भाजपा नेता गदगद हैं और उन्हें लगता है कि सिलीगुड़ी नगर निगम के चुनाव में वह कुछ कमाल दिखा सकते हैं

चुनाव नतीजे से साफ है कि कांग्रेस के जनाधार में काफी कमी आयी है. राष्ट्रीय पार्टियों की लिस्ट में यहां कांग्रेस की स्थिति चौथे पायदान पर पहुंच चुकी है. पांच वर्ष पहले सिलीगुड़ी नगर निगम की बोर्ड पर कांग्रेस एवं तृणमूल कांग्रेस गठबंधन ने वाममोरचा से छीन कर कब्जा किया था. गठबंधन के पहले दिन से ही कांग्रेस व तृणमूल कांग्रेस के बीच जो नाटक शुरू हुआ,वह अबतक जारी है.

4जी स्पेक्ट्रम आर्थिक घोटाले के खुलासे से निगम की कांग्रेस बोर्ड में काफी खलबली थी. उपर से लोकसभा चुनाव में सिलीगुड़ी निगम के वार्डो में कांग्रेस को जो वोट मिले हैं उसको देखकर कांग्रेस नेताओं की परेशानी काफी बढ़ गयी है. कांग्रेस के साथ ही साथ वाममोरचा के जनाधार में भी नगर निगम क्षेत्र में काफी कमी आयी है.

उल्लेखनीय है कि 2009 के 15 वीं लोकसभा चुनाव में इन 33 वार्डो में वाममोरचा को 60,652 वोट मिला था. इस बार के नतीजे से यह साफ है कि वाम मोरचे का 29,248 वोट कम हुआ है. कांग्रेस के जिला (समतल) अध्यक्ष शंकर मालाकार ने कहा है कि पूरे देश में ही कांग्रेस का जनाधार कम हुआ है, पार्टी की बैठक के दौरान इस पर विश्लेषण किया जायेगा. हम वापस लोगों के पास जाएंगे. कांग्रेस के प्रति लोगों में विश्वास बढ़ाया जायेगा. नगर निगम के चुनाव से पहले ही पार्टी को सांगठनिक रूप से और मजबूत किया जायेगा . वाममोरचा के दाजिर्लिंग जिला के कन्वेनरअशोक नारायण भट्टाचार्य ने कहा है कि हम विश्लेषकों की बातें नहीं मानते. पूरे बंगाल में ही हमे जनाधार नहीं मिला है. इस बात में कोई संदेह नहीं है. उन्होंने स्वीकार किया कि वाममोरचा के वोट भाजपा उम्मीदवारों को मिले हैं .

इस मुद्दे पर पार्टी की बैठक में विचार किया जायेगा. लोकसभा चुनाव के नतीजों से निगम चुनाव की तुलना नहीं की जा सकती है . वहीं तृणमूल कांग्रेस नेता तथा मंत्री गौतम देव ने कहा कि समतल में हमने लीड किया, लेकिन पहाड़ पर हमें कम वोट मिले हैं. सभी मुद्दे को लेकर पार्टी की बैठक में विचार विमर्श किया जायेगा.दूसरी ओर भाजपा सिलीगुड़ी जिला ईकाई के अध्यक्ष रथीन्द्र बोस ने कहा कि दाजिर्लिंग संसदीय क्षेत्र से हमारे उम्मीदवार की जीत ने भाजपा के लिए अब जीत का दरवाजा खोल दिया है. इस जीत को अब यहां हरेक चुनावों में भुनाया जायेगा. भाजपा के नेता, कार्यकर्ता व समर्थकों में काफी जोश एवं उत्साह है. अब सिलीगुड़ी नगर निगम चुनाव पर हमारी नजर टिकी है. इसके लिए हम अभी से ही तैयारी में जुट गए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें