Advertisement
सिलीगुड़ी : गाड़ी के धक्के से डेढ़ साल के बच्चे की मौत
मामले को दबाने की कोशिश विफल, आरोपी गिरफ्तार फूलबाड़ी के पश्चिम धनतला की घटना सिलीगुड़ी : गाड़ी के धक्के से डेढ़ साल के एक बच्चे की मौत हो गयी. मामले को सालिसी सभा के जरिये रफा-दफा करने की कोशिश की गयी. बिना पुलिस को सूचित किये शव को घर ले आया गया. लेकिन बाद में […]
मामले को दबाने की कोशिश विफल, आरोपी गिरफ्तार
फूलबाड़ी के पश्चिम धनतला की घटना
सिलीगुड़ी : गाड़ी के धक्के से डेढ़ साल के एक बच्चे की मौत हो गयी. मामले को सालिसी सभा के जरिये रफा-दफा करने की कोशिश की गयी. बिना पुलिस को सूचित किये शव को घर ले आया गया. लेकिन बाद में पुलिस को खबर दी गयी.
इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और गाड़ी के चालक गयासउद्दीन मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया. शनिवार सुबह यह घटना सिलीगुड़ी के समीप फूलबाड़ी के पश्चिम धनतला में घटी.
पश्चिम धनतला निवासी दुलाल राय के दो बेटे हैं. मृत लक्ष्मण उसका छोटा बेटा था. गांव में महानंदा नदी के किनारे उसका घर है. शनिवार सुबह 10 बजे बच्चा घर के सामने सड़क पर था. उसी दौरान पिकअप वैन लेकर गयासुद्दीन निकला.
वह भी उसी इलाके का निवासी है. कुछ समझने से पहले बच्चा गाड़ी से टकरा गया. आसपास के लोग तुरंत घायल बच्चे को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज ले गये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत बताया.
डेढ़ साल के मासूम की मौत को लेकर परिवार व इलाके में मातम छा गया है. स्थानीय लोगों में से कुछ लोगों ने मामले को रफा-दफा करने की पहल की. लेकिन बाद में एनजेपी थाने में घटना की खबर दी गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया. आरोपी चालक को गिरफ्तार किया गया है.
उसने बताया कि यह दुर्घटना पूरी तरह से अनजाने में हो गयी. गाड़ी लेकर निकलते ही बच्चा उसके सामने आ गया. स्थानीय लोगों ने इलाके में गाड़ियों की रफ्तार कम रखने की मांग रखी है. इससे पहले भी इलाके में कई दुर्घटनाएं घटी हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement