23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘राष्ट्रीय एकता व विकास रैली’ का गवाह बना सिलीगुड़ी

सिलीगुड़ी : अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच (मायुमं) के चार दिवसीय 12वें राष्ट्रीय अधिवेशन ‘चुनौती पर्व-18’ का रविवार को रंगारंग और भव्य तरीके से समापन हुआ. अधिवेशन में शिरकत करनेवाले देशभर के विभिन्न प्रांतों से मायुमं की शाखाओं द्वारा अपने क्षेत्र की पारंपरिक व सांस्कृतिक रैली सिलीगुड़ी में निकाली. केंद्रीय जल संशाधन व गंगा नदी […]

सिलीगुड़ी : अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच (मायुमं) के चार दिवसीय 12वें राष्ट्रीय अधिवेशन ‘चुनौती पर्व-18’ का रविवार को रंगारंग और भव्य तरीके से समापन हुआ. अधिवेशन में शिरकत करनेवाले देशभर के विभिन्न प्रांतों से मायुमं की शाखाओं द्वारा अपने क्षेत्र की पारंपरिक व सांस्कृतिक रैली सिलीगुड़ी में निकाली. केंद्रीय जल संशाधन व गंगा नदी विकास मंत्री अर्जुन मेघवाल ने मायुमं की सेवा प्रतीक ‘मशाल’ के साथ रैली को स्थानीय सेवक रोड स्थित सिटी गार्डेन से रैली को रवाना किया.
शहर में निकली रंगारंग व विशाल ‘राष्ट्रीय एकता व विकास रैली’ की एतिहासिक झलक का सिलीगुड़ी गवाह बना. मारवाड़ी समाज के इस भव्य रैली में पूरे भारत को समाया देख शहरवासी भी गदगद हो उठे. इस रैली में अधिवेशन आयोजित करनेवाली मेजबान शाखा मायुमं की सिलीगुड़ी, सेवक शाखा व महिला विंग ‘मुस्कान’ के अलावा पश्चिम बंगाल-सिक्किम प्रांत की अन्य शाखाएं समेत असम, बिहार, उत्तर प्रदेश, उत्कल प्रांत, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, महाराष्ट्र, दिल्ली, राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश व अन्य प्रांतों के विभिन्न शाखाओं ने अपने क्षेत्र के पारंपरिक व सांस्कृतिक वेश-भूषाओं में सुसज्जित होकर शिरकर किये. साथ ही अलौकिक झांकियों के माध्यम से पूरे राष्ट्र को विविधता में एकता का पैगाम दिया.
यह विशाल रैली शहर के प्रमुख सड़कों सेवक रोड, हिलकार्ट रोड, एयरव्यू मोड़, बर्दमान रोड, खालपाड़ा के नेहरु रोड, गांधी मैदान, एमआर रोड, अग्रसेन रोड, एसएफ रोड समेत तकरीबन पांच किमी का विशाल दूरी तय करती हुई और देशभक्ति का नारा लगाते हुए सिलीगुड़ी हिंदी हाइस्कूल कैंपस में बसाया गया अस्थायी नेताजी सुभाष नगर के अधिवेशन सभा में पहुंचकर स्वागत कार्यक्रम में तब्दील हो गया. सभा मंच पर रैली में शिरकत करनेवाले सभी शाखाओं के प्रतिनिधियों का विशिष्ठ उद्योगपति व समाजसेवी अरुण डाबड़ीवाल ने पताका देकर तहेदिल से स्वागत किया. इस मौके पर रैली में अनोखे व समाज का जागरुक करनेवाले अनोखे पैगामों के साथ भव्य झांकियां प्रस्तुत करनेवाले कई बेहतरीन शाखाओं को नगर रुपये देकर प्रोत्साहित भी किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें