Advertisement
शव का कटा हुआ सिर लौटाने की मांग पर प्रदर्शन
बंसीहारी : कब्र से चुराया गया शव का सिर लौटाने की मांग पर रविवार को फिर तीर-धनुष व पारंपरिक हथियारों के साथ सैकड़ों आदिवासियों ने बंसीहारी थाने में विरोध प्रदर्शन किया. इधर घटना से जुड़े छह लोगों को बंसीहारी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. रविवार को उन्हें गंगारामपुर महकमा अदालत में पेश किया गया. […]
बंसीहारी : कब्र से चुराया गया शव का सिर लौटाने की मांग पर रविवार को फिर तीर-धनुष व पारंपरिक हथियारों के साथ सैकड़ों आदिवासियों ने बंसीहारी थाने में विरोध प्रदर्शन किया. इधर घटना से जुड़े छह लोगों को बंसीहारी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. रविवार को उन्हें गंगारामपुर महकमा अदालत में पेश किया गया. दो लोगों को छह दिनों की पुलिस रिमांड पर लिया गया है. मामले की छानबीन जारी है.
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को बंसीहारी थाना के कइल श्मशान से किसी ने आदिवासी युवक निमाई हासदा की मां के शव का सिर चुरा लिया था. घटना का आरोप पास के गांव जयदेवपुर के लोगों पर लगा. घटना की छानबीन पर उतरकर पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार भी किया है.
रविवार को उनलोगों को अदालत में पेश किया गया. न्यायाधीश ने उनमें से दो को छह दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. इधर सिर वापस करने की मांग को लेकर सैकड़ों आदिवासियों ने रविवार को फिर थाने का घेराव व विरोध प्रदर्शन किया. उनलोगों ने दोषियों को अपने सामने पेश करने की मांग की है. गंगारामपुर महकमा पुलिस अधिकारी विपुल बनर्जी ने बताया कि मामले में पूछताछ जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement