पवित्र चंद की भाजपा से कांग्रेस में हुई घर वापसी
रायगंज : पंचायत चुनाव के ठीक पहले जिला भाजपा में एक बड़ा विभाजन देखने को मिला है. भाजपा के उत्तर दिनाजपुर जिला उपाध्यक्ष पवित्र चंद के नेतृत्व में 100 से अधिक भाजपा और तृणमूल कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल हो गये. शनिवार को रायगंज इंस्टीच्यूट मंच में नगर-ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की पहल पर आयोजित कर्मी सम्मेलन में पूर्व सांसद एवं केन्द्रीय मंत्री दीपा दासमुंशी की उपस्थिति में कांग्रेस की सदस्यता ली. उल्लेखनीय है कि जिला कांग्रेस के महासचिव पद पर पवित्र चंद काफी दिनों तक रहे.
इस बीच, उनके दोबारा कांग्रेस में शामिल होने से कांग्रेस खेमे में उत्साह है. करीब सात महीने पहले जिले के विकास को लेकर 12 सूत्री मांगों के आधार पर पवित्र चंद भाजपा में शामिल हो गये थे. पवित्र चंद का आरोप है कि उनकी मांगों पर भाजपा ने ध्यान नहीं दिया, जिसके बाद उन्होंने कांग्रेस में शामिल होने का फैसला लिया. उन्होंने भाजपा के राज्य अध्यक्ष के पास अपना इस्तीफा भेज दिया है.
पवित्र चंद के कांग्रेस में शामिल होने से निचले स्तर के कार्यकर्ताओं में उत्साह है. जिला कांग्रेस अध्यक्ष और विधायक मोहित सेनगुप्त ने पवित्र चंद की घर वापसी का स्वागत किया है. इस कार्यकर्ता सभा में कालियागंज से विधायक प्रमथनाथ राय, जिला परिषद के पूर्व सभाधिपति मुख्तार अली सरदार की उपस्थिति रही.
