9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

300 से अधिक माकपा समर्थक तृकां में शामिल

अन्य पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने भी बदला पाला उत्साहित मंत्री ने सबका किया स्वागत पंचायत चुनाव में भारी जीत का दावा सिलीगुड़ी : माकपा की घाटी पर तृणमूल कांग्रेस ने धावा बोल दिया है. करीब तीन सौ से भी अधिक माकपा समर्थक गुरुवार को को तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गये. इसके अलावा और भी […]

अन्य पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने भी बदला पाला
उत्साहित मंत्री ने सबका किया स्वागत
पंचायत चुनाव में भारी जीत का दावा
सिलीगुड़ी : माकपा की घाटी पर तृणमूल कांग्रेस ने धावा बोल दिया है. करीब तीन सौ से भी अधिक माकपा समर्थक गुरुवार को को तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गये.
इसके अलावा और भी कई पार्टियों के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पाला बदला. डाबग्राम एक नंबर ग्राम पंचायत के अधीन राजफाफरी में माकपा के अलावा और भी कई पार्टियों के नेता तथा सदस्य आज तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए. राज्य के पर्यटन मंत्री तथा स्थानीय विधायक गौतम देव ने इन सभी को तृणमूल का झंडा थमाकर पार्टी में स्वागत किया. तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने वाले प्रमुख नेताओं में माकपा के जिला सचिव तथा डीवाइएफआइ जिला कमेटी के सदस्य वांगदी शेरपा का नाम उल्लेखनीय है.
इसके अलावा गोजमुमो के तराई क्षेत्र के युवा अध्यक्ष राम प्रधान भी तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए. इनके साथ ही और भी कई पार्टियों के नेता और समर्थक तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए .पंचायत चुनाव के ठीक पहले इतने लोगों के तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने से स्थानीय विधायक तथा मंत्री गौतम देव भी काफी उत्साहित हैं.
उन्होंने एलान करते हुए कहा कि इस बार पंचायत चुनाव में विरोधियों का पूरी तरह से सफाया हो जाएगा. इस मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए श्री देव ने बताया कि आज पंचायत के भी 10 सदस्य तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए हैं. पूरे राज्य में विकास की गंगा बह रही है. राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर हर तरफ विकास के काम हो रहे हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए भारी संख्या में दूसरी पार्टियों के लोग तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं.
उन्होंने दावा करते हुए कहा कि आज करीब 300 लोग तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए .उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले पंचायत चुनाव में तृणमूल बेहतर प्रदर्शन करेगी. विरोधियों का पूरी तरह से सफाया हो जाएगा. जिस तरह से आम लोग तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं, उसी से पता चलता है कि पार्टी पंचायत चुनाव में शानदार प्रदर्शन करेगी. इस मौके पर तृणमूल के और भी कई स्थानीय नेता उपस्थित थे
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel