Advertisement
सिलीगुड़ी : अब पार्किंग की किचकिच से मिलेगी मुक्ति
दो अलग-अलग लेन बनाये गये हवाई यात्री कई बार कर चुके थे शिकायत सिलीगुड़ी : बागडोगरा एयरपोर्ट पर पार्किंग फीस को लेकर आये दिन झमेला होने की शिकातय के बाद लगता है एयरपोर्ट प्रबंधन की नींद टूटी है. अब से उन वाहनों को यहां पार्किंग फीस नहीं देनी होगी जो सिर्फ यात्रियों को पिकअप या […]
दो अलग-अलग लेन बनाये गये
हवाई यात्री कई बार कर चुके थे शिकायत
सिलीगुड़ी : बागडोगरा एयरपोर्ट पर पार्किंग फीस को लेकर आये दिन झमेला होने की शिकातय के बाद लगता है एयरपोर्ट प्रबंधन की नींद टूटी है. अब से उन वाहनों को यहां पार्किंग फीस नहीं देनी होगी जो सिर्फ यात्रियों को पिकअप या ड्रॉप करने आते हैं. इसके लिये यहां दो लेन बना दिये गए हैं.
बुधवार से इसकी शुरूआत भी हो गयी है.यहां बता दें कि इस एयरपोर्ट पर पार्किंग के रूप में 45 रूपये की मोटी रकम ली जाती है.इस नये सिस्टम के बाद बागडोगरा एयरपोर्ट पर अब से पार्किंग को लेकर कोई किचकिच नहीं होगी. बागडोगरा एयरपोर्ट प्रबंधन ने यहां वाहनों की आवाजाही के लिए दो नए लेन बना दिए हैं.
इसके तहत एक लाइन में सिर्फ उन्हीं वाहनों की आवाजाही हो सकेगी जो यहां यात्रियों के पिकअप तथा ड्रॉप के लिए आते हैं. जबकि दूसरे लेन से उन गाड़ियों की आवाजाही होगी जो कुछ समय तक बागडोगरा एयरपोर्ट पर यात्रियों के आने की प्रतीक्षा करेंगे. यहां उल्लेखनीय है कि बागडोगरा एयरपोर्ट पर आए दिन पार्किंग फीस को लेकर यात्रियों तथा पार्किंग लेने वालों के बीच कोई ना कोई किचाकिच होती रहती थी.
दरअसल पिछले कुछ महीनों के दौरान एक और जहां एयरलाइन कंपनियों ने विमान किराए में कमी की है वहीं दूसरी ओर एयरपोर्ट पर विभिन्न सुविधाओं को लेने के लिए यात्रियों को अपनी पॉकेट ज्यादा ढीली करनी पड़ रही है. लेकिन इस बदलाव से अब काफी सहुलियत होगी. बहरहाल पिक अप और ड्रॉप फैसिलिटी देने वाले गाड़ियों को पार्किंग फीस नहीं लगने से थोड़ी सी राहत तो जरूर मिली है. बागडोगरा एयरपोर्ट के डायरेक्टर राकेश सहाय ने बताया है कि एयरपोर्ट पर वाहनों की आवाजाही के लिए दो लाइन बना दिए गए हैं.
नियमानुसार पिक अप और ड्रॉप के लिए एयरपोर्ट पर पार्किंग फीस नहीं देनी पड़ती है.यात्रियों की शिकायत हमेशा ही पार्किंग फीस वसूल करने की होती थी.श्री सहाय ने आगे बताया है कि इससे पहले भी कई बार यात्रियों ने इस प्रकार की शिकायत की थी.यात्रियों की सुविधाओं तथा उनकी शिकायतों को ध्यान में रखकर ही यह नया नियम लागू किया गया है .इससे पार्किंग को लेकर आए दिन होने वाली किचकिच खत्म हो जाएगी. उन्होंने इस नए सिस्टम के बारे में बताया कि दो नये लेन बनाए गए हैं.
जो वाहन सिर्फ यात्रियों को ड्रॉप या पिकअप करने आते हैं वह यात्रियों को ड्रॉप या पिकअप कर उसी लेन से एयरपोर्ट से बाहर निकल आयेंगे. वहां पार्किंग लेने वाला कोई नहीं होगा. जबकि दूसरी लाइन पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने वालों के लिए है. यहां से जो गाड़ियों प्रवेश करेगी उनको गाड़ी पार्किंग में खड़ी करनी होगी और उनको पार्किंग फीस चुकानी होगी. उन्होंने इस नये सिस्टम से राजस्व की हानि नहीं होने का भी दावा किया.
पिछले कुछ महीनों के दौरान यहां पार्किंग फीस में भारी बढ़ोत्तरी कर दी गई है. पहले पार्किंग के लिए 20 रुपये लगते थे, जिसे वर्तमान में बढ़ा कर ₹45 रुपये कर दिया गया है. यात्रियों की शिकायत है कि एक तरह से कहें तो पार्किंग के रूप में 50 रूपया ही चुकाना पड़ता है.यात्रियों का कहना है कि 45 रुपये का आंकड़ा कुछ अजीब सा लगता है. एयरपोर्ट अधिकारियों ने तो 45 रुपये की फीस निर्धारित कर दी है, लेकिन यहां आने वाले यात्रियों को पार्किंग के लिए 50 रुपये चुकाने पड़ते हैं.
क्योंकि खुचरा पैसे को लेकर समस्या होती है. पार्किंग लेने वालों का साफ कहना होता है कि 45 रुपये का खुल्ला निकाल कर दें. ऐसे में यात्रियों को मजबूरन खुदरा पैसे के अभाव में 50 रुपये देने पड़ते हैं. इसी तरह से इस एयरपोर्ट पर एंट्री फीस में भी बेतहाशा बढ़ोत्तरी कर दी गई है. पहले अगर कोई अपने रिश्तेदार को एयरपोर्ट छोड़ने आता था तो टर्मिनल के अंदर जाने के लिए 30 रुपये लगते थे.
अब यही फीस बढ़ाकर 75 रुपये कर दी गई है. अगर तीन या चार सदस्य अपने रिश्तेदार को छोड़ने के लिए एयरपोर्ट पर आए तो 300 से 400 रुपये का खर्च होता था. ऊपर से एयरपोर्ट की कैंटीन भी काफी महंगी है. जिसकी शिकायत यात्रीयों ने किया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement