सिलीगुड़ी: चार महीने पहले 14 वर्षीय एक छात्रा की अस्मत उसकी सहेली के बाप द्वारा लूटने का मामला प्रकाश में आया है. चार माह के गर्भ से हुए खुलासे के बाद मामला आज थाने तक पहुंच गया.
सिलीगुड़ी थानांतर्गत खालपाड़ा पुलिस चौकी के प्रभारी संजय घोष ने मामले को गंभीरता से लिया. उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी 50 वर्षीय अधेड़ ‘दादु’ को उसके घर से ही गिरफ्तार कर लिया.
आज ही उसे सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया. सुनवाई के दौरान न्यायाधीश ने उसकी जमानत अर्जी खारिज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. आरोपी की पहचान ननी गोपाल सरकार (50) के रुप में हुई है,जो वार्ड नंबर पांच के जलपाई मोड़ संलग्न नूतन पाड़ा स्थित रामघाट के नजदीक का रहनेवाला है. वह पेशे से काठ मिस्त्री है. वह शादीशुदा है. घर पर उसकी पत्नी, तीन लड़की व दो लड़के हैं. पीड़िता शक्तिगढ़ बालिका विद्यालय की आठवीं की छात्रा है.
पीड़ित छात्रा आरोपी की पड़ोसी एवं उसकी बेटी की सहेली है. पीड़िता के बयान के अनुसार, चार महीना पहले अपनी सहेली के साथ एक विवाह उत्सव में जाने के लिए वह उसके घर गयी, लेकिन उसकी सहेली पहले ही अपनी मां के साथ उस विवाह में चली गयी थी. घर पर उसका बाप अकेला था. पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने उसे घर के भीतर बुलाकर दरवाजा बंद कर दिया. पीड़िता ने आगे बताया कि उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी. इतने दिन भय-आतंक व लोकलाज के कारण किसी को बता नहीं सकी. नतीजन चार माह का गर्भ हो गया. पीड़िता ने बताया कि वह सहेली के बाप को ‘दादु’ कह कर पुकारती थी. पीड़िता के चाचा ने ननी गोपाल के खिलाफ खालपाड़ा पुलिस चौकी में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है.