Advertisement
इंजीनियरिंग कॉलेज में गतिरोध दूर करने के लिए बैठक आज
जिलाधिकारी ने सर्किट हाउस में बुलायी बैठक जलपाईगुड़ी : जलपाईगुड़ी गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज का गतिरोध दूर करने को जिलाधिकारी शिल्पी गोरीसारिया ने बैठक बुलायी है. सोमवार को यह बैठक सर्किट हाऊस में की जायेगी. उल्लेखनीय है कि जलपाईगुड़ी गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य के खिलाफ विभिन्न आरोपों को लेकर छात्रों ने हड़ताल कर दी है. […]
जिलाधिकारी ने सर्किट हाउस में बुलायी बैठक
जलपाईगुड़ी : जलपाईगुड़ी गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज का गतिरोध दूर करने को जिलाधिकारी शिल्पी गोरीसारिया ने बैठक बुलायी है. सोमवार को यह बैठक सर्किट हाऊस में की जायेगी. उल्लेखनीय है कि जलपाईगुड़ी गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य के खिलाफ विभिन्न आरोपों को लेकर छात्रों ने हड़ताल कर दी है.
रविवार को हड़ताल ने 10वें रोज में प्रवेश किया. रविवार शाम को कॉलेज के कैम्पस में आंदोलनकारी छात्रों ने विरोध रैली निकाली. गौरतलब है कि हड़ताल की वजह से कॉलेज पिछले दस रोज से बंद है. उधर, कोतवाली थाना के आईसी विश्वाश्रय सरकार ने बताया कि जिन 24 छात्रों के खिलाफ मामले दर्ज किये गये हैं वे निर्धारित बैठक में भाग नहीं ले सकेंगे. छात्रों के पक्ष से 5-10 छात्रों के प्रतिनिधिदल को बैठक में दोपहर दो बजे आने के लिये कहा गया है.
उधर, कॉलेज के आंदोलनकारी छात्र रौनक नायक ने साफ तौर पर बताया कि उन्हें बैठक में भाग लेने के लिये किसी तरह का पत्र नहीं दिया गया है. इसके अलावा बैठक में छात्र प्रतिनिधि हिस्सा लेगा कि नहीं यह भी अभी तय नहीं हुआ है. सवाल उठना लाजिमी है कि यदि बैठक में छात्र प्रतिनिधि शामिल नहीं होता है तो फिर यह गतिरोध कैसे दूर होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement