19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तृणमूल जिलों में बना रही साइबर सेल

जलपाईगुड़ी में 450 युवाओं को दिया गया प्रशिक्षण पंचायत चुनाव के मद्देनजर भाजपा को करारा जवाब देने की तैयारी जलपाईगुड़ी : चायत चुनाव को ध्यान में रखकर भाजपा के हर हमले का जवाब देने और राज्य सरकार के विकास कार्यों का प्रचार-प्रसार करने के लिए तृणमूल ने कमर कस ली है. साइबर प्रचार में भाजपा […]

जलपाईगुड़ी में 450 युवाओं को दिया गया प्रशिक्षण
पंचायत चुनाव के मद्देनजर भाजपा को करारा जवाब देने की तैयारी
जलपाईगुड़ी : चायत चुनाव को ध्यान में रखकर भाजपा के हर हमले का जवाब देने और राज्य सरकार के विकास कार्यों का प्रचार-प्रसार करने के लिए तृणमूल ने कमर कस ली है. साइबर प्रचार में भाजपा काफी आगे है.
इसका मुकाबला करने के लिए तृणमूल कांग्रेस भी अब विभिन्न जिलों में साइबर सेल तैयार कर रही है. गुरुवार को जलपाईगुड़ी जिले के तृणमूल और युवा तृणमूल के चुनिंदा कार्यकर्ताओं को लेकर इस बारे में प्रशिक्षण दिया गया. सोशल मीडिया के विभिन्न मंचों पर किस तरह अपनी बात रखनी है, किस तरह किसी पोस्ट पर टिप्पणी करनी है, इस बारे में पूरी गहराई से जानकारी दी गयी.
प्रशिक्षण का आयोजन राज्य तृणमूल साइबर सेल की ओर से जलपाईगुड़ी शहर के सुभाष भवन में किया गया. साइबर विशेषज्ञ तथा सेना में कर्नल रहे दिव्यांशु चौधरी और साइबर सेल के वरिष्ठ टेक्नीशियन तथा नासकॉम के पूर्व महानिदेशक सुपर्ण मित्र ने गुरुवार को कई चरणों में करीब 450 युवा तृणमूल कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया.
दिव्यांशु चौधरी ने बताया कि तृणमूल सुप्रीमो ममता बनजर्जी के निर्देश पर राज्य के विभिन्न जिलों में युवक-युवतियों को पार्टी साइबर सेल की ओर प्रशिक्षित किया जा रहा है. आज सोशल मीडिया की पहुंच आम लोगों के शयनकक्ष तक है.
भाजपा सोशल मीडिया की ताकत का इस्तेमाल दुष्प्रचार करने में कर रही है. इससे आम जनता भ्रमित हो रही है. इसे देखते हुए तृणमूल ने फैसला किया अपना साइबर सेल खोलकर भाजपा के दुष्प्रचार का जवाब देना है और लोगों तक अपनी बात पहुंचानी है. इसके लिए हमने जिले-जिले में एक प्रतिबद्ध टीम तैयार की है. युवा मोबाइल का इस्तेमाल करने में कुशल हैं, इसलिए उन्हें प्रशिक्षित कर साइबर सेल संचालन की जिम्मेदारी दी जा रही है.
वहीं साइबर सेल के सुपर्ण मित्र ने बताया कि राज्य सरकार के पास जन्म से लेकर मृत्यु तक में आम जनता का साथ देनेवाली कल्याणकारी योजनाएं हैं.
सबुजश्री, कन्याश्री, युवाश्री, रूपश्री, समव्यथी जैसी योजनाओं के बारे में सोशल मीडिया के माध्यम से जन-जन तक जानकारी पहुंचायी जायेगी. विभिन्न जिलों में पार्टी से जुड़े छात्रों, युवाओं को प्रशिक्षण के दायरे में लाया जा रहा है. फेसबुक, व्हाट्सऐप, इंस्टाग्राम व अन्य सोशल मीडिया मंचों का बेहतर इस्तेमाल कैसे करें, इस बारे में प्रशिक्षित किया जा रहा है. गांव-गांव, शहर-शहर में ग्रुप तैयार किये जा रहे हैं जो अपने इलाके में हो रहे विकास कार्यों को सामने लायेंगे.
जलपाईगुड़ी के युवा तृणमूल अध्यक्ष सैकत चटर्जी ने बताया कि गुरुवार को राजगंज, जलपाईगुड़ी सदर, मयनागुड़ी और धूपगुड़ी ब्लॉकों को केंद्रित करके प्रशिक्षण दिया गया. पंचायत चुनाव से पहले साइबर सेल प्रचार का बड़ा हथियार होगा. इससे भाजपा के दुष्प्रचार का भी करारा जवाब दिया जा सकेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें