15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिलीगुड़ी : कल से हो जायेगा शुरू पासपोर्ट सेवा केंद्र फिल्म दामिनी में सनी देओल का चर्चित डायलॉग

सिलीगुड़ी पासपोर्ट सेवा केंद्र अब कल से हो जायेगा शुरू स्वागत. उद्घाटन की तारीख पर अटकलें हो गयीं खत्म सांसद, मंत्री, मेयर और विधायकों को है आमंत्रण कई दलों के नेता कर सकते हैं मंच साझा सिलीगुड़ी : फिल्म दामिनी में सनी देओल का चर्चित डायलॉग ‘तारीख पर तारीख, तारीख पर तारीख’ सिलीगुड़ी में पासपोर्ट […]

सिलीगुड़ी पासपोर्ट सेवा केंद्र अब कल से हो जायेगा शुरू

स्वागत. उद्घाटन की तारीख पर अटकलें हो गयीं खत्म
सांसद, मंत्री, मेयर और विधायकों को है आमंत्रण
कई दलों के नेता कर सकते हैं मंच साझा
सिलीगुड़ी : फिल्म दामिनी में सनी देओल का चर्चित डायलॉग ‘तारीख पर तारीख, तारीख पर तारीख’ सिलीगुड़ी में पासपोर्ट सेवा केंद्र को खोलने की तारीख पर सटीक बैठता है. तकरीबन एक साल पहले सिलीगुड़ी से सटे माटीगाड़ा के हिमाचल विहार में सजधज कर तैयार हो चुका पासपोर्ट सेवा केंद्र उद्घाटन की तारीख का मोहताज बना हुआ था. आखिरकार इस तारीख पर अंतिम मोहर लग ही गयी. 17 फरवरी यानी शनिवार को इस पासपोर्ट सेवा केंद्र का आगाज होने जा रहा है. इसके लिए सिलीगुड़ी वासी भी बीते एक वर्षों से बांट जोह रहे थे. इस बीच न जाने कई बार उद्घाटन की तारीख का एलान होने के बाद किसी न किसी कारणों से इसे रद्द कर दिया जा रहा था.
सिलीगुड़ी में पासपोर्ट सेवा केंद्र का उद्घाटन समारोह राजनैतिक दृष्टि से एतिहासिक होने की संभावना जतायी जा रही है. वजह चुनावी मैदान में सांप-नेवले की तरह लड़नेवाले विभिन्न विरोधी राजनैतिक पार्टियों के दिग्गज नेताओं का एक साथ मंच साझा करने की आशंका है. दार्जिलिंग लोकसभा सीट के भाजपा सांसद एसएस अहलुवालिया, ममता सरकार के पर्यटन मंत्री गौतम देव,
सिलीगुड़ी के मेयर सह माकपा विधायक अशोक भट्टाचार्य, माटीगाड़ा-नक्सलबाड़ी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक शंकर मालाकार उद्घाटन समारोह में एक साथ एक मंच पर देखे जा सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो वाकई में सिलीगुड़ी वासियों के लिए अजूबा नजारा होगा. उद्घाटन समारोह में इन दिग्गज नेताओं के अलावा दार्जिलिंग के विधायक अमर सिंह राई, कालिम्पोंग की विधायक सरिता राई, कार्सियांग के विधायक डॉ रोहित शर्मा, सिलीगुड़ी महकमा परिषद के सभापधिपति तापस सरकार, फांसीदेवा के विधायक सुनील तिर्की को भी आमंत्रित किया गया है. इस उद्घाटन समारोह का सिलीगुड़ी वासी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
पर्यटन मेला बंगाल ट्रैवेल मार्ट कल से
सिलीगुड़ी के बाघाजतीन पार्क में पर्यटन मेला ‘बंगाल ट्रैवेल मार्ट-18’ के आयोजन को लेकर चले राजनैतिक विवाद के बाद आखिरकार उसी जगह पर ही यह शनिवार से शुरू होने जा रहा है. ममता सरकार के पर्यटन मंत्रालय, उत्तर बंगाल विकास मंत्रालय व ईस्टर्न हिमालयन टूर एंड ट्रैवेल ऑपरेटर्स एसोसिएशन (एथवा) के संयुक्त बैनर तले आयोजित तीन दिवसीय मेले का आगाज पर्यटन मंत्री गौतम देव करेंगे. एथवा के प्रवक्ता सम्राट सान्याल ने बताया कि मेले की खासियत बंगाल के पर्यटन केंद्रों की झलकियां होंगी. साथ ही तीनों दिन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा. इस मेले में दुनिया भर से सैकड़ों टूर ऑपरेटर शिरकत करेंगे और बंगाल के पर्यटन को विश्व पटल पर ख्याति पहुंचायेंगे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel