मेडिकल कॉलेज प्रशासनिक भवन के सामने जलायीं बिल की प्रतियां
सिलीगुड़ी : ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट ऑर्गनाइजेशन (एआइडीएसओ) ने केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) बिल का विरोध किया है. मंगलवार को एआइडीएसओ के छात्रों ने उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज के प्रशासनिक भवन के सामने एनएमसी बिल की प्रति को जलाकर विरोध जताया है.
छात्रों ने किसी भी कीमत पर इस बिल को पास नहीं होने देने की चेतावनी दी है.
यहां बता दें कि केंद्र सरकार ने मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआइ) को हटाकर एनएमसी लाने का निर्णय लिया है. इस बिल के पारित होने पर मेडिकल कोर्स की फीस काफी ज्यादा बढ़ने की आशंका जतायी जा रही है. इसके अतिरिक्त एनएमसी में कुछ ऐसी बातें हैं, जिससे मेडिकल कॉलेजों की व्यवस्था का स्तर नीचे गिरने की आशंका व्यक्त की जा रही है. मंगलवार को इस बिल का विरोध करते हुए डीएसओ के दार्जिलिंग जिला अध्यक्ष अपूर्व मंडल ने बताया कि यह बिल पूरी तरह से जनविरोधी है. इस बिल के पास होने से भविष्य में अयोग्य डॉक्टरों का जन्म होना निश्चित है.
उन्होंने बताया कि इस बिल में कहा गया है कि आयुष, आयुर्वेद व होमियोपैथ के डॉक्टरों को छह महीने के ब्रिज कोर्स के जरिए एलोपैथी की डिग्री मुहैया करायी जायेगी. और ये डॉक्टर ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य परिसेवा मुहैया करायेंगे. इसके अतिरिक्त प्रैक्टिस के लिए विद्यार्थियों को एक अतिरिक्त परीक्षा से गुजरना होगा. इसके अलावा भी यह बिल कई प्रकार की विभ्रांतियों से भरा पड़ा है. इस बिल को किसी भी कीमत पर पारित नहीं होने दिया जायेगा. आवश्यकता पड़ने पर पूरे देश में व्यापक स्तर पर आंदोलन संगठित किया जायेगा.
