11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सांसद कोष को लेकर जारी है विवाद, मेयर फिर लिखेंगे पत्र

केंद्र के निर्देश के बाद भी फंड अटका सिलीगुड़ी : माकपा के निष्कासित राज्यसभा सांसद ऋतव्रत बनर्जी द्वारा सांसद कोष से सिलीगुड़ी नगर निगम को दिये गये फंड को लेकर जारी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. सांसद ने डंपिग ग्राउंड में सड़क निर्माण के लिए एक करोड़ रुपये जारी किये हैं. दूसरी […]

केंद्र के निर्देश के बाद भी फंड अटका

सिलीगुड़ी : माकपा के निष्कासित राज्यसभा सांसद ऋतव्रत बनर्जी द्वारा सांसद कोष से सिलीगुड़ी नगर निगम को दिये गये फंड को लेकर जारी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. सांसद ने डंपिग ग्राउंड में सड़क निर्माण के लिए एक करोड़ रुपये जारी किये हैं. दूसरी ओर मेयर अशोक भट्टाचार्य ने दार्जिलिंग की जिला अधिकारी (डीएम) जयसी दासगुप्ता पर फंड को रोकने का आरोप लगाया है. मिली जानकारी के अनुसार सांसद कोष के रूपये जल्द निगम को सौंपने के लिए केंद्र से चिट्ठी भी जिला अधिकारी को मिल गयी है. उसके बाद भी अबतक फंड नहीं देने का आरोप मेयर ने फिर लगाया है.
श्री भट्टाचार्य के शिकायत के आधार पर ही केंद्र सरकार के सांख्यिकी व कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय ने हाल ही में डीएम को एक चिट्ठी देकर सांसद कोष के रूपये जल्द निगम को सौंपने का निर्देश दिया है. केंद्रीय मंत्रालय से जारी इस चिट्ठी की एक प्रति मेयर को भी मिली है. इस बाबत श्री भट्टाचार्य से संपर्क करने की कोशिश की गयी, लेकिन जरुरी मीटिंग में व्यस्त होने की वजह से उनसे संपर्क नहीं हो सका. वहीं, निगम सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस चिट्ठी के मिलने के बाद मेयर ने एकबार फिर डीएम साहिबा को सांसद कोष के रुपये जल्द निगम को देने की चिट्ठी भेजी है.
आरोप है कि सांसद कोष से बीते साल ही रूपये जारी कर दिये गए थे. बार-बार मांग के बावजूद निगम को रुपये न मिलने पर बीते साल 29 दिसंबर को श्री भट्टाचार्य ने सांसद श्रृतव्रत बनर्जी व केंद्रीय मंत्रालय को चिट्ठी भेजकर डीएम की शिकायत की थी. मेयर कई बार राज्य सरकार पर निगम को आर्थिक सहायता न करने का आरोप लगा चुके हैं. श्री भट्टाचार्य का आरोप रहा है कि एक ओर राज्य सरकार निगम का बकाया रुपये नहीं दे रही तो दूसरी ओर निगम को विभिन्न विकास परियोजनाओं को क्रियान्वित करने के लिए सांसद कोष से मिल रहे रुपये को भी अटका रही है. श्री भट्टाचार्य के इन्हीं शिकायतों के आधार पर ही केंद्रीय मंत्रालय के अधिकारी एसके राय ने बीते महीने 29 जनवरी को डीएम को भी एक चिट्ठी भेजी है. इस चिट्ठी में साफ लिखा है कि विकास कार्य के लिए जारी सांसद कोष को अटका कर नहीं रखा जा सकता.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel