सतर्कता. दौलताबाद दुर्घटना के बाद एनबीएसटीसी ने जारी किया ड्राइवरों के लिए फरमान
शिकायत मिलने पर होगी कड़ी कार्रवाई
सिलीगुड़ी डिपो में सभी को दी गयी चेतावनी
सिलीगुड़ी : मुर्शिदाबाद के दौलताबाद में एक बस नदी में गिर जाने के हादसे बाद उत्तर बंगाल राज्य परिवहन निगम (एनबीएसटीसी) ने एहतियाती कदम उठाना शुरू कर दिया है. सबसे पहले गाड़ी चलाते समय ड्राइवरों के मोबाइल फोन पर पाबंदी लगा दी गयी है. बस चलाते समय मोबाइल पर बात करने की शिकायत मिली तो ऐसे ड्राइवरों के खिलाफ कड़ी कार्यवाई की जायेगी. बुधवार सुबह सिलीगुड़ी डिपो से बस लेकर निकलने वाले प्रत्येक चालक को इस बात की चेतावनी दे दी गयी. उनको साफ बता दिया गया कि बस चलाते समय एनबीएसटीसी के चालक मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं कर सकेगें.
यहां उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले ही मुर्शिदाबाद के दौलताबाद में एक बस ब्रिज से नदी में गिर गयी. इस घटना में मरने वालों की संख्या 44 के पार पहुंच गयी है. सुबह के समय काफी धुंध होने की वजह से यह घटना घटी है. इस के बाद ही राज्य परिवहन विभाग ने बस चलाते समय कोताही बरतने वाले चालकों के खिलाफ कार्यवाई करने की कवायद तेज कर दी है. इसी क्रम में एनबीएसटीसी प्रबंधन ने भी ड्राइविंग के समय मोबाइल के इस्तेमाल पर पाबंदी लगा दी है.
बस ड्राइवरों को दी गयी एनबीएसटीसी के निर्देश की प्रति
बुधवार की सुबह ड्यूटी पर आने वाले बस ड्राइवरों को निर्देश की प्रति देते हुए बस चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल न करने के लिए आगाह किया गया. मिली जानकारी के अनुसार बस चलाते समय चालकों को अपना मोबाइल स्विच ऑफ मोड पर रखना होगा. गनतब्य स्टैंड पर बस से उतरने के बाद ही वह मोबाइल का इस्तेमाल कर सकेंगे. यदि कोई यात्री भी ड्राइविंग के दौरान मोबाइल इस्तेमाल की शिकायत करता है तो चालक के खिलाफ कड़ी कार्यवाई की जायेगी.
मुर्शिदाबाद के दौलताबाद में हुई बस दुर्घटना के बाद मंगलवार की रात ही ड्राइविंग के समय मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करने का निर्देश जारी कर दिया गया बुधवार को इस निर्देश की प्रति सभी डिपो में भेज दी गयी है. साथ ही सभी चालकों को आगाह भी किया जा रहा है. बस चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल करने की शिकायत मिलने पर चालक को बख्शा नहीं जायेगा. उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. इस मामले में किसी प्रकार की लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. यात्रियों की सुरक्षा सबसे बड़ी हमारी जिम्मेवारी है.
सुबल राय, प्रबंध निदेशक, एनबीएसटीसी
