मालबाजार : खुफिया सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आपालचंद रेंज के मालहाटी डिवीजन के अधिकारियों ने गुरुवार सुबह को लाटागुड़ी-क्रांति जाने वाली कैनाल रोड पर अभियान चलाया. जिसमें दो लाख रुपये की अवैध लकड़ियां जब्त की गई. बिट ऑफिसर रणधीर दास के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया. जिसमें निशानडोबा जंगल इलाके से काफी मात्रा में साल की अवैध लकड़ियां बरामद हुई.
सूत्रों के मुताबिक बाइक व साइकिल से लाखों रुपये के इन लकड़ियों को ले जाया जा रहा था. उसी समय दो लाख की लकड़ियां जब्त कर ली गई. साथ ही बाइक को जब्त कर लिया गया,लेकिन बाइक चालक फरार हो गया. वन विभाग ने बाइक चालक की तलाश शुरू की है. मालहाटी बिट के बिट ऑफिसर रणधीर दास ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा. कहीं चोरी की लकड़ियां रखी गई है या नहीं इसकी जांच की जा रही है.