21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जलपाईगुड़ी जेल से मिले मोबाइल, गांजा, हथियार

जेल के बाहर बढ़ायी गयी गश्त, लगेंगे सीसीटीवी कैमरे जलपाईगुड़ी : जलपाईगुड़ी केंद्रीय जेल में जेल प्रशासन ने गहन तलाशी अभियान चलाया. 40 कारारक्षियों ने बंदियों की तलाशी ली. इस दौरान 30 से अधिक मोबाइल, गांजा, धारदार हथियार व अन्य गैरकानूनी चीजें जब्त की गयीं. इस बरामदगी पर जेल अधीक्षक ने सफाई दी है कि […]

जेल के बाहर बढ़ायी गयी गश्त, लगेंगे सीसीटीवी कैमरे

जलपाईगुड़ी : जलपाईगुड़ी केंद्रीय जेल में जेल प्रशासन ने गहन तलाशी अभियान चलाया. 40 कारारक्षियों ने बंदियों की तलाशी ली. इस दौरान 30 से अधिक मोबाइल, गांजा, धारदार हथियार व अन्य गैरकानूनी चीजें जब्त की गयीं. इस बरामदगी पर जेल अधीक्षक ने सफाई दी है कि जेल के बाहर से ये चीजें पैकेटबंदी करके फेंकी जाती हैं. उन्होंने चौकसी बढ़ाने की जरूरत बतायी और कहा कि जेल में सीसीटीवी कैमरे लगाये जा रहे हैं. गश्त भी बढ़ायी जा रही है.
मंगलवार की इस घटना के बाद अगले दिन यानी बुधवार को जलपाईगुड़ी जेल प्रशासन हरकत में दिखा. सुरक्षा कड़ी करने के लिए कई नये कदम उठाये गये हैं. जेल अधीक्षक शुभव्रत चटर्जी ने सुरक्षा में चूक को स्वीकार करते हुए कहा कि जेल के पीछे जंगल है. इसका फायदा उठाकर बाहर से बंदियों के लिए मोबाइल, गांजा आदि पैकेटबंद करके फेंका जाता है. इसे रोकने के लिए बाहर मौजूद पुलिसकर्मियों को साइकिल दी गयी है. इसके साथ ही पूरे जेल परिसर में सीसीटीवी कैमरा लगाने का फैसला किया गया है. उन्होंने बताया कि केंद्रीय जेल होने के बावजूद यहां बुनियादी ढांचा पर्याप्त नहीं है. बंदियों के मुकाबले कारारक्षियों की संख्या कम है.
जेल अधीक्षक ने कहा अदालत में पेशी के लिए ले जाते समय कैदियों की तलाशी ली जाती है. लेकिन लौटते समय कई बार उनके पास आपत्तिजनक चीजें होती हैं. इससे छुटकारा पाने के लिए गमछातलाशी की व्यवस्था शुरू की जायेगी. यानी सारा कपड़ा खुलवाकर केवल गमछा लपेटकर बंदियों को भीतर किया जायेगा. मंगलवार की घटना ने बता दिया है कि हमारी सुरक्षा व्यवस्था में कमी है. जेल का गेट दूसरी तरफ बनना है, इसलिए अभी सीसीटीवी कैमरा नहीं लगाया गया. जल्दी ही सीसीटीवी कैमरे लगेंगे.
एआइजी (जेल) कल्याण प्रमाणिक ने बताया कि हमलोग सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर रहे हैं. जो कमियां हैं उन्हें जल्द से जल्द दूर किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें