19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हजारों की आबादी बांस के पुल पर निर्भर

इटाहार : स्थायी पुल के अभाव में उत्तर दिनाजपुर के इटाहार की जयहाट पंचायत के करीब 30 गांवों के हजारों लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. उत्तर दिनाजपुर जिला परिषद ने 2009 के नवंबर में इटाहार ब्लॉक की श्रीमति नदी पर पक्का पुल बनाने की योजना बनायी थी. मिट्टी की जांच […]

इटाहार : स्थायी पुल के अभाव में उत्तर दिनाजपुर के इटाहार की जयहाट पंचायत के करीब 30 गांवों के हजारों लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. उत्तर दिनाजपुर जिला परिषद ने 2009 के नवंबर में इटाहार ब्लॉक की श्रीमति नदी पर पक्का पुल बनाने की योजना बनायी थी. मिट्टी की जांच का काम समाप्त कर उत्तर बंगाल विकास विभाग में डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट जमा की गई, लेकिन इसके सात वर्ष बाद भी पुल बनाने का काम शुरू नहीं हुआ.
बांस के अस्थायी पुल से यातायात करने को लोग मजबूर हो रहे हैं. गोपालनगर, सोनाडांगी, राजनगर, बारोविटा सहित कई गांवों के निवासियों के साथ मारनाई हाइस्कूल व वैद्यनाथ हाइस्कूल के सैकड़ों बच्चों को पुलिस पार कर जाना पड़ता है. बारिश के मौसम में यह स्थिति और भयानक हो जाती है.
स्थानीय निवासियों ने बताया कि स्थायी पुल बनने से इटाहार के साथ दक्षिण दिनाजपुर के हरिरामपर ब्लॉक का संपर्क और आसान हो जायेगा. पंचायत चुनाव के पहले इलाके में राजनीतिक दलों के नेताओं का आना-जाना बढ़ रहा है. पुल बनने को लेकर आश्वासन दे रहे हैं.
स्थानीय माकपा नेता व पूर्व जिला परिषद के सदस्य हबीबुर रहमान की शिकायत है के 2009 में पुल बनाने के बारे में निर्णय लिया गया था. यह निर्णय आज तक लागू नहीं हुआ. जिला परिषद के सदस्य मुशर्रफ हुसैन ने बताया कि काफी दिनों पहले पूरी रिपोर्ट उत्तर बंगाल विकास विभाग को भेजी जा चुकी है. फंड के अभाव में ब्रिज का काम रुका हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें