10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रों ने खोजा हाथियों को दूर रखने का उपाय

मयनागुड़ी उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्रों ने विज्ञान मेले में अपनी इस प्रणाली का प्रदर्शन किया जलपाईगुड़ी : अब पटाखा छोड़कर या बिजली का बाड़ लगाकर नहीं बल्कि सोलर गाइडेड एलिफेंट रेपलर के जरिये हाथियों को रिहाइशी इलाकों से दूर रखा जायेगा. मयनागुड़ी उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र पूर्णदीप्त कुंडू व कौशिक कर्मकार ने यह […]

मयनागुड़ी उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्रों ने विज्ञान मेले में अपनी इस प्रणाली का प्रदर्शन किया

जलपाईगुड़ी : अब पटाखा छोड़कर या बिजली का बाड़ लगाकर नहीं बल्कि सोलर गाइडेड एलिफेंट रेपलर के जरिये हाथियों को रिहाइशी इलाकों से दूर रखा जायेगा. मयनागुड़ी उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र पूर्णदीप्त कुंडू व कौशिक कर्मकार ने यह नया तरीका ईजाद किया है. गांव में हाथी के घुसते ही लेजर किरण के जरिये साइरन बजेगा और साथ ही लाइट जल जायेगी. उल्लेखनीय है कि जंगल संलग्न इलाकों में आये दिन हाथी पहुंचकर घरों को तोड़ रहे हैं एवं फसलों को चट कर रहे हैं. समय पर हाथी के आने की सूचना नहीं मिलने पर ग्रामीण कुछ कर नहीं पाते. ऐसे में पूर्णदीप्त कुंडू एवं कौशिक कर्मकार आगे आये हैं. इन्होंने बताया कि इनके आविष्कार से हाथी के गांव में घुसने के साथ ही जानकारी मिल जायेगी. इससे स्थानीय लोग अपने घर व फसलों को लेकर सचेत हो जायेंगे.
क्रीड़ा व युवा कल्याण विभाग के प्रयास से जलपाईगुड़ी जिला विज्ञान मेले में जिले के सबसे बड़ी समस्या के समाधान के लिए इन दो छात्रों ने मॉडल तैयार किये हैं. पूर्णदीप्त ने बताया कि जंगल से सटे हाथी के कारीडोर के रास्ते प्रवेश करते ही सोलर सिस्टम के इस्तेमाल से साइरन बजेगा और लाइट जलने लगेगी. साइरन की आवाज सुनकर हाथी अपना रास्ता बदल देगा साथ ही लोगों को इस बारे में जानकारी मिल जायेगी. इसके लिए तार या बाड़ नहीं लगेगी. सोलर लाइट के जरिए गांव में उजाला किया जायेगा. कौशिक कर्मकार ने बताया कि यह प्रोजेक्ट बिना कंटीली बाड़ के सीमावर्ती इलाके में भी लगाया जा सकेगा. इस इलाके से तस्करी या घुसपैठ के समय साइरन बज जायेगा और जवान सजग हो जायेंगे.
मयनागुड़ी उच्च विद्यालय के सहायक प्रधान शिक्षक कृष्णपद कुंडू ने बताया कि छात्रों के इस मॉडल के इस्तेमाल से जंगल संलग्न गांव के लोगों को राहत मिलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें