21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच नंबर बोरो इलाके में कचरे का अंबार, लोग हो रहे परेशन

बोरो कमेटी के चेयरमैन ने खड़े किये हाथ नगर निगम पर असहयोग का आरोप 30 सफाई कर्मचारियों को हटाने से बढ़ी परेशानी कचरा साफ करने की मशीन भी काफी दिनों से खराब सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी नगर निगम के वार्ड पार्षद तथा 5 नंबर बोरो कमेटी के चेयरमैन रंजनशील शर्मा ने नगर निगम पर असहयोग का […]

बोरो कमेटी के चेयरमैन ने खड़े किये हाथ

नगर निगम पर असहयोग का आरोप
30 सफाई कर्मचारियों को हटाने से बढ़ी परेशानी
कचरा साफ करने की मशीन भी काफी दिनों से खराब
सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी नगर निगम के वार्ड पार्षद तथा 5 नंबर बोरो कमेटी के चेयरमैन रंजनशील शर्मा ने नगर निगम पर असहयोग का आरोप लगाया है और इसकी कड़े शब्दों में निंदी की है. उन्होंने कहा के वह सिर्फ नाम के वास्ते इस पद पर हैं. वह कार्यालय आते हैं और बस टाइम पास कर चले जाते है. उन्होंने कहा कि 5 नंबर बोरो इलाके में कचरे का अंबार लगा है, लेकिन वे देखकर भी कुछ नहीं कर सकते. क्योंकि उनके पास पर्याप्त सफाईकर्मी नहीं हैं. 5 नंबर बोरो इलाके में 30 अतिरिक्त सफाईकर्मी थे,
जिसे नये साल के शुरू में ही नगर निगम ने हटा लिया है. गाड़ी, डम्पर, जेसीबी रहने के बावजूद साप्ताहिक छुट्टी के कारण महीने में लगभग 9 दिन कर्मचारी नहीं आते हैं. नगर निगम की मदद के बिना बोरो इलाके में कोई भी काम करना संभव नहीं हैं. बोरो चेयरमैन चाहकर भी कुछ नहीं कर सकते है. श्री शर्मा ने आगे कहा कि हाई ड्रेन की सफाई के लिए जो मशीन हैं वे भी लंबे समय से खराब हैं, जिससे कचरे का ढेर जमा हो रहा है. इस परिस्थिति में बोरो चेयरमैन होने के बावजूद उनके हाथ पैर बंधे हुए हैं.
सभी मामलों में राजनीति भारी
इस बीच, इस मामले को लेकर माकपा और तृणमूल के बीच राजनीति हो रही है. तृणमूल पार्षद रंजनशील शर्मा जहां वाम मार्चा बोर्ड के अधीन नगर निगम पर असहयोग का आरोप लगा रहे हैं,वहीं वामो मेयर भी राज्य की तृणमूल सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं. इस तरह की राजनीति सिलीगुड़ी में पिछले काफी दिनों से चल रही है. मेयर अशोक भट्टाचार्य राज्य की तृणमूल सरकार पर असहयोग का आरोप लगाते हैं जवाब में तृणमूल पार्षदों ने भी ऐसा ही आरोप वामो पर लगाना शुरू कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें