पुलिस अधिकारियों के साथ की बैठक
Advertisement
मंत्री ने लिया उत्तरबंग उत्सव की तैयारी का जायजा
पुलिस अधिकारियों के साथ की बैठक सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किये जायेंगे अतिरिक्त पुलिस बल की होगी तैनाती मुख्यमंत्री करेंगी उत्सव का उद्घाटन सिलीगुड़ी : उत्तरबंग उत्सव के लिए कंचनजंघा स्टेडियम में जोरों की तैयारी चल रही है. पर्यटन मंत्री गौतम देव शुक्रवार को विभिन्न पुलिस अधिकारियों के साथ इसका जायजा लेने पहुंचे. मंत्री के […]
सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किये जायेंगे
अतिरिक्त पुलिस बल की होगी तैनाती
मुख्यमंत्री करेंगी उत्सव का उद्घाटन
सिलीगुड़ी : उत्तरबंग उत्सव के लिए कंचनजंघा स्टेडियम में जोरों की तैयारी चल रही है. पर्यटन मंत्री गौतम देव शुक्रवार को विभिन्न पुलिस अधिकारियों के साथ इसका जायजा लेने पहुंचे. मंत्री के साथ सिलीगुड़ी के पुलिस कमिश्नर सुनिल कुमार चौधरी, डीसीपी ट्रैफिक सुनिल कुमार यादव सहित विभिन्न पुलिस अधिकारी उपस्थित थे. सूचना एवं संस्कृति विभाग के अधिकारी जगदीश राय, सिलीगुड़ी महकमा क्रीहड़ा परिषद के सभापति अरुप रतन घोष सहित अन्य भी मंत्री के साथ स्टेडियम पहुंचे. उत्तरबंग उत्सव में आने वाले दर्शकों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए मंत्री ने सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया.
मंत्री ने स्टेडियम में प्रशासनिक अधिकारियों को लेकर एक बैठक भी की. बैठक के अंत में मंत्री ने बताया कि उत्तरबंग उत्सव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सहित शहर के ट्रैफिक इंतजाम पर आज की विशेष बैठक बुलायी गयी है. उत्सव चलने के दौरान महानंदा ब्रिज के नीचे, बाघाजतीन पार्क सहित कई स्थानों को गाड़ी पार्किंग के लिए चुना गया है. इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जायेगी.
आठ जिलों से नौ लोगों को बंगरत्न
मंत्री ने कहा कि इस बार उत्तरबंग उत्सव में उत्तर बंगाल के 8 जिलों से 9 लोगों को बंगरत्न पुरस्कार के लिए चुना गया है. जिनमें जलपाईगुड़ी जिले के लोक संस्कृति विभाग के दीनेश चन्द्र राय, दार्जिलिंग जिले के विशिष्ट अर्थ शास्त्री तथा शिक्षाविद मानस दासगुप्त, कालिम्पोंग के विशिष्ट डॉक्टर प्रेम कुमार भुटिया, अलीपुरद्वार जिले के साहित्य व संस्कृति विभाग के प्रोफेसर दिलीप कुमार राय, कूचबिहार जिले के ठाकुर पंचानन वर्मा यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. देव कुमार मुखर्जी, विशिष्ट संगीत कलाकार मलीन दास, उत्तर दिनाजपुर के पूर्व प्रधान शिक्षक प्रेम बिहारी ठाकुर, दक्षिण दिनाजपुर के डॉ. तपन कुमार गुण, बालुरघाट के विशिष्ट शिक्षाविद प्रोफेसर तपन कुमार कुंडू व मालदा जिले के विशिष्ट शोधकर्ता डॉ राधा गोविंद घोष को बंग रत्न सम्मान के लिए चुना गया है. इन सभी को उत्तरबंग उत्सव मंच से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पुरस्कृत करेंगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement