11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना हमारी प्राथमिकता : गौतम देव

सिलीगुड़ी में ‘सबला मेला’ का मंत्री ने किया उद्घाटन सूर्यनगर मैदान में 50 से अधिक स्टॉल लगाये गये मेले में महिलाओं के बनाये हस्तशिल्प, घरों के सजावट के सामानों, रोजमर्रा के सामानों, पोशाकों, बच्चों के खिलौनों, आचार के अलावा खाने-पीने के सामानों के भी स्टॉल सिलीगुड़ी : बंगाल की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना ही ममता […]

सिलीगुड़ी में ‘सबला मेला’ का मंत्री ने किया उद्घाटन

सूर्यनगर मैदान में 50 से अधिक स्टॉल लगाये गये
मेले में महिलाओं के बनाये हस्तशिल्प, घरों के सजावट के सामानों, रोजमर्रा के सामानों, पोशाकों, बच्चों के खिलौनों, आचार के अलावा खाने-पीने के सामानों के भी स्टॉल
सिलीगुड़ी : बंगाल की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना ही ममता सरकार की प्राथमिकता है. इसके लिए सरकार की ओर से कई कल्याणकारी योजनाएं चालू हैं. वहीं, अन्य कई परियोजनाओं को भी जल्द लागू करने की योजना है. यह कहना है ममता सरकार में पर्यटन मंत्री गौतम देव का. वह गुरुवार को सिलीगुड़ी के डाबग्राम स्थित सूर्यनगर मैदान में राज्य सरकार की ओर से शुरू सबला मेला के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे.
उद्घाटन समारोह के बाद स्वनिर्भर समूह की महिलाओं द्वारा लगाये गये विभिन्न स्टॉलों का भी श्री देव ने जायजा लिया और उनकी हौसला अफजायी की. इस दौरान श्री देव के साथ दार्जिलिंग जिला की अधिकारी (डीएम) जयसी दासगुप्त के अलावा दर्जनों अधिकारी व प्रतिनिधि मौजूद थे.
विदित हो कि राज्य सरकार के पहल पर आज से राज्य भर में शुरु हुआ यह सबला मेला 15 जनवरी तक चलेगा. सिलीगुड़ी में लगे इस मेले में सिलीगुड़ी महकमा के अलावा दार्जिलिंग, कालिम्पोंग, कर्सियांग, मिरिक पर्वतीय क्षेत्र की भी स्वनिर्भर समूह की महिलाओं ने 50 से भी अधिक स्टॉल लगाये हैं.
इस मेले में महिलाओं द्वारा तैयार किये गये हस्तशिल्प, घरों के सजावट के सामानों, रोजमर्रा के सामानों, पोशाकों, बच्चों के खिलौनों, आचार के अलावा खाने-पीने के सामानों का भी स्टॉल लगा है.
12 दिवसीय इस मेला के दौरान स्वालंबी महिलाओं को सम्मानित भी किया जायेगा. इसके लिए स्वनिर्भर समूह की ऐसी महिलाओं को चिह्नित किया गया है जो वर्ष भर बेहतरीन काम करके अपना और अपने परिवार का भरण-पोषण करने में सक्षम हैं. साथ ही मेले के दौरान हर रोज शाम को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel