17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ से उत्तर बंगाल उत्सव की धूम सीएम करेंगी शुभारंभ

सिलीगुड़ी : 8 जनवरी से उत्तर बंगाल उत्सव का आगाज होने की संभावना जतायी गयी है. उत्सव के शुभारंभ में राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सिलीगुड़ी आ सकती हैं. इस बार मात्र आठ दिन में ही उत्तर बंगाल उत्सव का समापन किया जायेगा. उत्सव की तैयारियों की काम युद्ध स्तर पर जारी है. हांलाकि बजट […]

सिलीगुड़ी : 8 जनवरी से उत्तर बंगाल उत्सव का आगाज होने की संभावना जतायी गयी है. उत्सव के शुभारंभ में राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सिलीगुड़ी आ सकती हैं. इस बार मात्र आठ दिन में ही उत्तर बंगाल उत्सव का समापन किया जायेगा. उत्सव की तैयारियों की काम युद्ध स्तर पर जारी है. हांलाकि बजट कम होने से काफी सारे कार्यक्रमों में कटौती की गयी है.

ममता सरकार के कार्यकाल में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी उत्तर बंगाल उत्सव का आयोजन किया जा रहा है. उत्सव आयोजन की तिथि अभी तक निर्धारित नहीं हुयी है. बल्कि उत्तर बंगाल विकास मंत्रालय 8 जनवरी से उत्सव का आगाज करने का लक्ष्य बनाकर तैयारियों में जुटी है. उत्सव का उद्घटान राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के हाथों ही होने का इतिहास अब तक रहा है. इस बार भी मुख्यमंत्री के हाथों उत्सव का शुभारंभ किये जाने की योजना मंत्रालय की है. इस बार भी उत्सव का आगाज सिलीगुड़ी के कंचनजंघा स्टेडियम मैदान से किया जायेगा. उत्सव में कई सारे प्रतियोगितामूलक व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.
मंगलवार की शाम उत्तर बंगाल विकास मंत्री रवींद्रनाथ घोष अंग्रेजी नव वर्ष का सौगात लेकर सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब पहुंचे. वहां उन्होंने घंटो पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि 8 जनवरी से उत्तर बंगाल उत्सव शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है. तैयारियां भी युद्ध स्तर पर चल रही है. लेकिन मुख्यमंत्री की हरी झंडी नहीं मिली है. इस बार उत्सव का आगाज उन्हीं के हाथों करने का प्रस्ताव भेजा गया है. उन्होंने बताया कि 22 जनवरी को सरस्वती पूजा व 23 जनवरी को सुभाष चंद्र बोस की जयंती है. इसीलिए 8 जनवरी से शुरू कर 16 जनवरी तक उत्सव का समापन करने की योजना बनायी गयी है. श्री घोष ने कहा कि बजट कम होने की वजह से कुछ कार्यक्रमों में कटौती की गयी है. फिर भी उत्सव में कुछ आकर्षक ऐसे कार्यक्रम का चुनाव किया गया है. श्री घोष ने आगे बताया कि इस बार प्रत्येक जिले में एक ही उत्सव केंद्र बनाया जा रहा है. सिर्फ दार्जिलिंग जिले में दार्जिलिंग के अलावा कर्सियांग व सिलीगुड़ी में भी उत्सव आयोजन केंद्र होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें