Advertisement
तीस्ता-रंगीत महोत्सव का रंगारंग उद्घाटन
कर्सियांग. गोरखालैंड क्षेत्रीय प्रशासन (जीटीए) के तत्वावधान में कर्सियांग में आयोजित दो दिवसीय तीस्ता-रंगीत पर्यटन महोत्सव का उद्घाटन मुख्य अतिथि कर्सियांग के विधायक डॉ रोहित शर्मा ने किया. कार्यक्रम के प्रथम चरण में नया बस्ती से पैराग्लाइडिंग, दूसरे चरण में कर्सियांग रेलवे स्टेशन में दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे का जॉय राइड व अंतिम चरण में गिद्ध […]
कर्सियांग. गोरखालैंड क्षेत्रीय प्रशासन (जीटीए) के तत्वावधान में कर्सियांग में आयोजित दो दिवसीय तीस्ता-रंगीत पर्यटन महोत्सव का उद्घाटन मुख्य अतिथि कर्सियांग के विधायक डॉ रोहित शर्मा ने किया. कार्यक्रम के प्रथम चरण में नया बस्ती से पैराग्लाइडिंग, दूसरे चरण में कर्सियांग रेलवे स्टेशन में दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे का जॉय राइड व अंतिम चरण में गिद्ध पहाड स्थित रॉक गार्डेन में आयोजित विविध रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति का शुभारंभ डॉ शर्मा ने किया. जॉय राइड कर्सियांग रेलवे स्टेशन से गिद्ध पहाड स्थित रॉक गार्डेन तक हुई. इस दौरान बैंड पार्टी के साथ विविध कलाकारों नें गीत व नृत्य भी प्रस्तुत किया.
भापवाली ट्वॉय ट्रेन में सवारी का लुत्फ़ उठानेवालों में कर्सियांग महकमा शासक, एसडीपीओ, आइसी आदि शामिल थे. डॉ शर्मा ने इस पर्यटन महोत्सव आयोजन का मुख्य उद्देश्य कर्सियांग को पर्यटन के क्षेत्र में विकसित कराना बताया. जीटीए के उपाध्यक्ष अनित थापा ने कहा कि कुछ दिन पूर्व अलग राज्य गोरखालैंड आंदोलन के दौरान दार्जिलिंग पहाड़ी क्षेत्र का वातावरण अशांत बन गया था. परंतु अभी यहां का माहौल बिलकुल शांत है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement