31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

50 माकपा नेताओं ने ली तृणमूल की सदस्यता

पांच नंबर वार्ड में आयोजित हुआ कार्यक्रम सिलीगुड़ी : पंचायत चुनाव व आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तृणमूल ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. मंगलवार को सिलीगुड़ी नगर निगम के पांच नंबर वार्ड से माकपा के 50 से अधिक सदस्यों ने तृणमूल का दामन थाम लिया. मंगलवार को सिलीगुड़ी नगर निगम के खिलाफ जारी […]

पांच नंबर वार्ड में आयोजित हुआ कार्यक्रम

सिलीगुड़ी : पंचायत चुनाव व आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तृणमूल ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. मंगलवार को सिलीगुड़ी नगर निगम के पांच नंबर वार्ड से माकपा के 50 से अधिक सदस्यों ने तृणमूल का दामन थाम लिया. मंगलवार को सिलीगुड़ी नगर निगम के खिलाफ जारी अभियान को लेकर वार्ड मे एक बैठक का आयोजन किया गया था. बैठक के बाद माकपा छात्र संगठन डीवाईएफआई के पूर्व लोकल कमिटी के सचिव शंकर गुप्ता व नव किशोर भूइंया के नेतृत्व में 50 से अधिक लोग तृणमूल में शामिल हो गये.
बैठक में उपस्थित दार्जिलिंग जिला तृणमूल के महासचिव सह नगर अध्यक्ष संजय पाठक ने तृणमूल का झंडा थमाकर नावांगेतुको का पार्टी में स्वागत किया. आज की बैठक में सिलीगुड़ी नगर निगम के खिलाफ वार्ड में 29 दिसंबर को बैठक करने का निर्णय लिया गया है. तृणमूल नेता संजय पाठक ने बताया कि नगर निगम की माकपा बोर्ड से नागरिक तंग आ चुके हैं. यह बोर्ड शहरवासियों को बुनियादी नागरिक परिसेवा देने में विफल साबित हो रहा है. राज्य में माकपा की स्थिति देखकर भी कार्यकर्ताओं का मनोबल टूट रहा है. जबकि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के विकास की गति को देखकर सभी साक्षी बनना चाहते हैं. यही कारण है कि प्रत्येक जगह तृणमूल का जनाधार लगातार बढ़ रहा है.
आज वार्ड नंबर पांच से भी माकपा के 50 से अधिक समर्थक तृणमूल में शामिल हो गये हैं. आज के इस कार्यक्रम में वार्ड तृणमूल के अध्यक्ष गंगा प्रसाद वर्मा, पूर्व पार्षद अमरनाथ सिंह, राजेश राय, गोपाल चौधरी, कुमोद पासवान, रेनू गोयनका व चायना दे सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें