तकलिग पेशोक जीटीए क्षेत्र की दी गयी जिम्मेदारी
दार्जिलिंग : गोरखा जनमुक्ति नारी मोर्चा (विनय गुट) ने मंदिरा घीसिंग को तकलिग पेशोक जीटीए क्षेत्र का कन्वेनर नियुक्ति किया है. नारी मोर्चा के केंद्रीय नेतृत्व में शामिल सुषमा राई ने दार्जिलिंग प्रेस गिल्ड में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए इस फैसले की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मंदिरा घीसिंग शुरू से ही गोजमुमो की एक कर्मठ कार्यकर्ता हैं. मंदिरा ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि 104 दिनों के पहाड़ बंद से जनता को तकलीफ के अलावा कुछ हासिल नहीं हुआ. इस बीच जनता की परेशानियों को समझकर विनय तमांग और अनित थापा ने जो कदम उठाये, उसके आधार पर हमने उनके साथ चलने का फैसला किया.
मंदिरा ने यह भी कहा कि जब से गोजमुमो का गठन हुआ है तभी से तीस्ता क्षेत्र की जनता तीस्ता,रंफू और सेवक को मिलाकर एक अलग ब्लॉक बनाने की मांग करते आ रही है. तीस्ता से कालिम्पोंग के एकदम नजदीक होने के कारण तीस्ता को कालिम्पोंग जिले का ब्लॉक बनाया जाये. उन्होंने कहा कि वह पहले की तरह ही पार्टी में सक्रिय रूप से काम करती रहेंगी. पार्टी तीस्ता क्षेत्र के लोगों की समस्या पर ध्यान दे.