18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोजमुमो पर पकड़ बनाने की तैयारी, होगा संगठनों के नाम में बदलाव, पहाड़ पर विनय ने चला नया दांव

दार्जिलिंग: विमल गुरूंग को किनारे कर गोजमुमो पर कब्जा करने वाले विनय तमांग ने पार्टी पर पूरी तरह से पकड़ बनानी शुरू कर दी है. इसको लेकर उन्होंने एक नया दांव चला है. इसके तहत पार्टी के सहयोगी संगठनों का नाम बदला जा रहा है. इसी क्रम में एक संगठन का नाम बदल दिया गय […]

दार्जिलिंग: विमल गुरूंग को किनारे कर गोजमुमो पर कब्जा करने वाले विनय तमांग ने पार्टी पर पूरी तरह से पकड़ बनानी शुरू कर दी है. इसको लेकर उन्होंने एक नया दांव चला है. इसके तहत पार्टी के सहयोगी संगठनों का नाम बदला जा रहा है. इसी क्रम में एक संगठन का नाम बदल दिया गय है.

अब से गोर्खा प्राइमरी टीचर्स आर्गनाइजेशन (जीपीटीओ)हिल तराई प्राइमरी टीचर्स एसोसिएशन के नाम से जाना जायेगा. गुरुवार को स्थानीय गोर्खा दुख निवारक सम्मेलन भवन के लाइब्रेरी हॉल में प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिकाओं की एक सभा सम्पन्न हुई. सभा में गोजमुमो के विनय गुट की केन्द्रीय कमेटी के सदस्य और दार्जिलिंग महकमा समिति के संयोजक सतीश पोख्रेल, मिरेन लामा जैसे मोर्चा के शीर्ष नेताओं की उपस्थिति रही. इसी सभा में प्राइमरी टीचर्स संगठन गोर्खा प्राइमरी टीचर्स आर्गनाइजेशन का नाम बदलकर ह?िल तराई प्राइमरी टीचर्स एसोसिएशन रखा गया.

करीब दो घंटे से अधिक समय तक चली सभा के बाद पत्रकारों से रूबरू होते हुए नवगठित हिल तराई प्राइमरी टीचर्स एसोसिएशन के केन्द्रीय अध्यक्ष केसांग लामा को सर्वसम्मति से चुन लिये गये. इसी तरह महासचिव पूर्ण बहादुर राई के अलावा दार्जिलिंग, मिरिक, कालिम्पोंग, कर्सियांग से चार चार उपाध्यक्ष और सहसचिवों का चुनाव हुआ. केजांग लामा ने प्रेस को बताया कि हिल तराई प्राइमरी टीचर्स एसोसिएशन अराजनैतिक संगठन के नाते काम करेगा.

उन्होंने यह भी कहा कि पहाड़ में जब जब राजनैतिक समीकरण में बदलाव होता है तब तब प्राइमरी शिक्षक संगठन का नाम भी बदला जाता है. केजांग लामा ने बताया कि आज के बाद किसी भी राजनैतिक दल की मांग को लेकर यदि आन्दोलन होता है या पहाड़ बन्द होता है वैसी हालत में स्कूल-कॉलेज बन्द नहीं होंगे.

इस बात को स्पष्ट करते हुए सतीश पोख्रेल ने कहा कि पहाड़ में तकरीबन 774 से अधिक प्राइमरी स्कूल हैं और इन स्कूलों में दो हजार से अधिक टीचर हैं. इन सभी ने गोजमुमो के विनय गुट नेतृत्व का समर्थन किया है. इसीलिये बीते बुधवार को गोर्खा प्राइमरी टीचर्स आर्गनाइजेशन के सदस्यों ने विनय गुट का समर्थन करते हुए जीपीटीओ का विघटन कर दिया था.
राजनीतिक आंदोलनों से दूर रहेगा शिक्षक संगठन
सभा में पूर्व संगठन के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे. सबसे महत्वपूर्ण बात है कि संगठन ने आगे से राजनैतिक कार्यक्रमों में हिस्सेदारी से खुद को अलग रहने का निर्णय लिया है जो ऐतिहासिक है. मैं खुद विनय गुट से जुड़ा हुआ हूं. इसलिये राजनैतिक कार्यक्रम के दौरान स्कूल में अवकाश हो तो उस दिन मैं उसमें हिस्सा ले सकता हूं. ऐसे ही अन्य सभी लोग भाग ले सकते हैं. लेकिन स्कूल के समय अंश ग्रहण करने की किसी को भी इजाजत नहीं होगी. पोख्रेल ने यह भी कहा कि मोर्चा के विनय गुट ने पहाड़ बन्द, स्कूल बन्द जैसे कार्यक्रमों से दूर रहने की घोषणा पहले से ही किया है. भविष्य में यदि किसी विशेष परिस्थिति में जनता से सलाह लेकर इस बारे में फैसला लिया जायेगा. वहीं, नवनिर्वाचित महासचिव पूर्ण बहादुर राई ने बताया कि अब प्रत्येक साल की 19 फरवरी को बुक डे मनाने का निर्णय लिया गया है. इस बारे में संगठन के पक्ष से स्कूल बोर्ड और राज्य सरकार को 19 फरवरी से पहले प्रत्येक स्कूल को पाठ्य पुस्तकों के वितरण को सुनिश्चित करने की अपील की गई है. स्कूलों में एक साथ अर्द्ध वार्षिक एवं वार्षिक परीक्षा और स्कूलों में एक साथ अवकाश देने के लिये कैलेंडर प्रकाशित किया गया है और उसी कैलेंडर के तहत परीक्षा और अवकाश की घोषणा की जायेगी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel