11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

माथाभांगा में व्यवसायियों ने किया फुटपाथ पर कब्जा

माथाभांगा. बढ़ते हुए शहरीकरण के बीच फुटपाथी व्यवसायियों ने आमजनों का पैदल चलना मुश्किल कर दिया है. वहीं, नगरपालिकाओं समेत प्रशासन के स्पष्ट निर्देश के बावजूद फुटपाथी व्यवसायी सड़क के फुटपाथ तक अपनी दुकानें सजा रहे हैं. इससे पैदल यात्रियों के अधिकारों का हनन हो रहा है. लोगों को बाध्य होकर सड़क पर चलना पड़ […]

माथाभांगा. बढ़ते हुए शहरीकरण के बीच फुटपाथी व्यवसायियों ने आमजनों का पैदल चलना मुश्किल कर दिया है. वहीं, नगरपालिकाओं समेत प्रशासन के स्पष्ट निर्देश के बावजूद फुटपाथी व्यवसायी सड़क के फुटपाथ तक अपनी दुकानें सजा रहे हैं. इससे पैदल यात्रियों के अधिकारों का हनन हो रहा है. लोगों को बाध्य होकर सड़क पर चलना पड़ रहा है जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है.

यह हाल कोई एक शहर का नहीं है. उत्तर बंगाल के अघोषित मुख्यालय सिलीगुड़ी और जलपाईगुड़ी का भी एक ही हाल है. माथाभांगा शहर में तो इस समस्या ने गंभीर रुप ले लिया है. वैसे तो माथाभांगा नगरपालिका ने फुटपाथों पर दखल के खिलाफ दिशा निर्देश जारी कर दिये हैं. लेकिन आज जरूरत है इस गैरकानूनी और अमानवीय कदम के खिलाफ अभियान चलाने की है. तभी जाकर इस तरह के क्रियाकलाप पर रोक लगेगी.

माथाभांगा नगरपालिका के चेयरमैन लक्षपति प्रामाणिक ने बताया कि शहर में जाम की समस्या को देखते हुए फुटपाथ पर अतिक्रमण एक बड़ी समस्या हो गई है. यह बात वह भी मानते हैं. शहर में ऑटो रिक्शा और टोटो की संख्या दिनोंदिन बढ़ रही है जिससे जाम नित्य की घटना हो गई है. इसके लिये पुलिस प्रशासन से बात की गई है. ऑटो व टोटो को वन-वे करने के बारे में विचार किया जा रहा है. माथाभांगा शहर के शनि मंदिर से लेकर चौपथी और चौपथी से बाजार तक सड़क के दोनों ओर दुकानदारों ने फुटपाथ तक में अपना कारोबार फैला लिया है. नगरपालिका अध्यक्ष ने बताया कि इन दुकानदारों को सतर्क किया गया है. जल्द ही ऐसे दुकानदारों के खिलाफ अभियान चलाया जायेगा. उल्लेखनीय है कि माथाभांगा शहर में जाम की समस्या ने भयावह रुप ले लिया है.

दुकानदारों के फुटपाथ पर अतिक्रमण करने से यह समस्या गंभीर हो गई है. सुबह दुकान खोलने से लेकर रात को दुकान बंद करने तक ये दुकानदार फुटपाथ पर कब्जा जमा लेते हैं. इससे पैदल यात्री फुटपाथों का उपयोग नहीं कर पाते हैं. बाध्य होकर उन्हें सड़क से होकर चलना होता है. हालांकि सड़कों पर भी वाहनों के पार्किंग के चलते उनके लिये समस्या हो जाती है. ऐसा ही कुछ हाल सिलीगुड़ी के हिलकार्ट रोड पर देखने में मिलता है. बाटा के शोरूम के सामने हॉकर फुटपाथों पर अपनी दुकान लगा लेते हैं. इससे पैदल आने जाने वालों को असुविधा होती है.

वहीं, शहर खुदीरामपल्ली में मोटरसाइकिलों की कतार लगने से उस छोटी सी सड़क पर जाम आये दिन लगा रहता है. पार्किंग की सही व्यवस्था नहीं होने से भी पैदल यात्रियों को चलने में असुविधा होती है. उल्लेखनीय है कि विकासशील शहरों में वाणिज्यिक गतिविधियों के चलते पैदल यात्रियों के अधिकार का हनन पुराना मामला है जिस पर अभी तक नागरिक अधिकार संगठनों का ध्यान नहीं गया है. ऐसे शहरों की तेजी से बढ़ रही आबादी के चलते जाम और फुटपाथ दखल की समस्या विकराल हो गयी है. विकास के सामने व्यक्ति का स्वातंत्रय प्रभावित हो रहा है. कई नागरिकों का मानना है कि इस तरह के अवैध क्रियाकलापों पर अविलंब रोक लगनी चाहिये.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel