11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बांग्ला सीखेंगे, लेकिन उर्दू को भुला कर नहीं : रब्बानी

ग्वालपोखर: ‘गोलाम रब्बानी गरीब के साथ खड़े हैं. वह गरीब के लिए ही काम कर रहे हैं.’ रविवार को ग्वालपोखर के लोघन में पश्चिमबंग उर्दू एकेडमी की पहल पर आयोजित ऑल इंडिया मुशायरा में शामिल होकर पिछड़ा कल्याण मंत्री जेम्स कुजूर ने पंचायत व ग्रोमोन्नयन राज्य मंत्री गोलाम रब्बानी के बारे में मंतव्य किया. उन्होंने […]

ग्वालपोखर: ‘गोलाम रब्बानी गरीब के साथ खड़े हैं. वह गरीब के लिए ही काम कर रहे हैं.’ रविवार को ग्वालपोखर के लोघन में पश्चिमबंग उर्दू एकेडमी की पहल पर आयोजित ऑल इंडिया मुशायरा में शामिल होकर पिछड़ा कल्याण मंत्री जेम्स कुजूर ने पंचायत व ग्रोमोन्नयन राज्य मंत्री गोलाम रब्बानी के बारे में मंतव्य किया. उन्होंने कहा कि पिछले 50 सालों में जो नहीं हुआ वह विकास अभी वर्तमान सरकार के कार्यकाल में हो रहा है. जिस सड़क पर साइकिल चलाना मुश्किल होता था वहां अब चार चक्का वाहन दौड़ रहे हैं.

विकास के लिये इससे बड़ा कोई सबूत नहीं हो सकता है. वहीं, मंत्री गोलाम रब्बानी ने अपने संबोधन में कहा कि बंगाल में रहकर हमलोग बांग्ला सीखेंगे. लेकिन उर्दू को भुलाकर नहीं. उन्होंने बताया कि ग्वालपोखर में उर्दू माध्यम से डीएलएड और बीएड कॉलेज की स्थापना के लिये मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को अवगत कराया गया है. इस राष्ट्रीय मुशायरे में मशहूर शायर इमरान प्रतापगढ़ी के अलावा शामिल हुए उत्तर प्रदेश से आये फलक सुल्तानपुरी, पटना से आराधना प्रसाद, दिल्ली से जिया पंडित, कोलकाता से रेहाना नवाक, जमीर युसूफ, मोहम्मद असलम, कानपुर से डॉ मिराज राणा.

मुशायरे को संबोधित करते हुए नदिया जिले के करीमपुर से विधायक महुआ मित्र ने बताया कि बंगाल में अल्पसंख्यक समुदाय की आबादी तकरीबन 27.5 प्रतिशत है. उनकी देखभाल का दायित्व बहुसंख्यक समुदाय और राज्य सरकार का है. राज्यसभा सदस्य नादिमुल हक ने बताया कि पाकिस्तान में यदि कोई किशोरी पढ़ना चाहे तो उसकी हत्या की जाती है. लेकिन बंगाल में नारी शिक्षा की जो व्यवस्था है वह अनुकरणीय है. हमारा जन्म बंगाल में हुआ है, यह हमारे लिए गर्व की बात है.

समारोह में उपस्थित रहे उक्त दोनों मंत्रियों एवं विधायक के अलावा जिला परिषद की सभाधिपति आलेमा नूरी, इस्लामपुर से विधायक कन्हैयालाल अग्रवाल, करणदिघी से विधायक मनोदेव सिंह, डीपीएससी के चेयरमैन जाहिद आलम आरजू, एसपी श्याम सिंह और एएसपी प्रदीप कुमार यादव. मुशायरे में बिहार-बंगाल के करीब 20 हजार श्रोताओं का जमावड़ा हुआ. उत्तर प्रदेश से आये मशहूर शायर इमरान प्रतापगढ़ी को लेकर विशेष उत्साह देखा गया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel