यह क्षेत्र समुद्र की सतह से 2700 फीट उंचाई पर स्थित है. कालचीनी प्रखंड अंतर्गत राजाभातखावा ग्राम पंचायत के मातहत लेपचाखा, सदर बाजार, बक्सा फोर्ट, लालबाजार, चूनाभट्टी, ओसलुंग, तासीगांव मिलाकर कुल 13 पहाड़ी गांव हैं. इनमें से लेपचाखा गांव समुद्रतल से 3000 फीट की उंचाई पर स्थित है. इन पहाड़ी गांवों की आबादी तकरीबन 13 हजार है. सदर बाजार के निवासी और पेशे से प्राथमिक शिक्षक अनुप छेत्री ने बताया कि लेपचाखा में पिछले 20 रोज से बिजली नदारद है. इस वजह से स्कूली छात्र छात्राओं को काफी परेशानी हो रही है. इस बारे में बिजली विभाग में शिकायत करने पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. बक्सा पहाड़ के 28 माइल इलाके के एक होम-स्टे के मालिक नकुल लामा ने कहा कि बिजली नदारद रहने से उन्हें होम-स्टे व्यवसाय चलाना बेहद मुश्किल हो गया है. एक दूसरे होम-स्टे के मालिक इंद्रशंकर थापा ने बताया कि लोडशेडिंग के चलते बक्सा पहाड़ में सैलानी नहीं रुकना चाहते.
शाम होते ही वे जयंती या राजाभातखावा चले जाते हैं. इससे होम-स्टे का व्यवसाय मार खा रहा है. गौरतलब है कि लगातार लोडशेडिंग के चलते सैलानियों और व्यवसायियों के अलावा ग्राम पंचायत का काम काज भी प्रभावित हो रहा है. बक्सा पहाड़ के स्थानीय ग्राम पंचायत सदस्य साहिल डुक्पा ने बताया कि बक्सा पहाड़ के सभी गांवों में इन दिनों शाम होते ही अंधेरा छा जाता है. लेकिन विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों को इसकी कोई चिंता नहीं है.

