पानागढ़ : वीरभूम जिले के सिउड़ी सदर थाना क्षेत्र के हराईपुर गांव में तृणमूल समर्थित अपराधियों ने बम मारकर माकपा के पूर्व ग्राम प्रधान की हत्या कर दी. घटना में चार और माकपा समर्थक घायल हुये हैं. उन्हें गंभीर अवस्था में पहले सिउड़ी सदर अस्पताल बाद में बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रेफर कर दिया गया. चारों में दो की अवस्था चिंताजनक बतायी जा रही है. माकपा ने सिउड़ी सदर थाने में हमलावर तृणमूल अपराधियों के खिलाफ अभियोग दायर किया गया है.
जिला पुलिस अधीक्षक आरएम खान ने बताया कि मृत माकपा नेता का नाम शेख हीरालाल था. वह पुरंदरपुर ग्राम पंचायत के पूर्व माकपा समर्थित प्रधान रह चुके हैं. घटना से जुड़े आरोपियों की तलाश चल रही है.
जिला माकपा पार्टी सचिव दिलीप गांगुली ने बताया कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नलहाटी से सिउड़ी जाने के दौरान सड़क पर मिले विस्फोटक के झूठे मामले को केंद्र कर हमारे निदरेष नेता शेख हीरालाल की बम मारकर हत्या कर दी गयी. चार समर्थकों पर भी हमला चलाया गया. घटना को लेकर थाने में एक अभियोग तृणमूल के खिलाफ दाखिल किया गया है. घटना को लेकर मुख्य निर्वाचन कमिशन से भी शिकायत की गयी है. हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की गयी है.
पड़ोसी की पिटाई में तीन गिरफ्तार
बर्दवान. पड़ोसी को पिटायी करने के आरोप में बर्दवान थाना पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपियों के नाम रवि राजबल्ल, काशीनाथ राजबल्ल और सुकुमार राजबल्ल बताया. ये लोग बर्दवान थाने के नाड़ुराम के बेल बागान का रहनेवाला है.