कोलकाता. कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार एवं मशहूर अभिनेत्री पावली दाम ने सोमवार को बीएसएफ हाथ मैराथन-2017 के टी-शर्ट, मेडल आैर बंदाना का विमोचन किया. महानगर स्थित एक पांचसितारा होटल में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान बीएसएफ साउथ बंगाल फ्रंटियर के आइजी पीएसआर अनजनेयुलू, आइजी (एचआर) एचके लोहिया, आइजी (आेपीएस) डीके ठाकुर, बीडब्लूडब्लूए ( साउथ बंगाल फ्रंटियर ) की सचिव नीलिमा जायसवाल आदि मौजूद थे.
बीएसएफ के इस प्रयास की सराहना करते हुए पावली दाम ने कहा कि यह एक शानदार पहल है. कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार ने कहा कि बीएसएफ के इस प्रयास की जितनी भी सराहना की जाये कम है. कोलकाता पुलिस बीएसएफ हाफ मैराथन को हर तरह की सहायता प्रदान करेगी. गौरतलब है कि देश की सीमाआें की रक्षा के लिए अपनी जान की कुर्बानी देने वाले बीएसएफ के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए साउथ बंगाल फ्रंटियर बीएसएफ आगामी 29 अक्तूबर को महानगर में मैराथन का आयोजन करने जा रहा है.
इसमें 21 किलोमीटर, 10 किलोमीटर एवं पांच किलोमीटर वर्ग के मुकाबले होंगे, जिसमें 15 वर्ष एवं उससे अधिक उम्र के सभी महिला व पुरुष भाग ले सकेंगे. बीएसएफ हाफ मैराथन के लिए ऑनलाइन एवं ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन आरंभ हो चुका है. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 25 अक्तूबर एवं ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 28 अक्तूबर है.

