19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ पूजा: सिलीगुड़ी नगर निगम में हुई बैठक, कोई कदम नहीं उठाने से श्रद्धालु नाराज

सिलीगुड़ी: शहर में महानंदा नदी पर एनजीटी के निर्देश के बाद छठ पूजा आयोजकों ने सिलीगुड़ी नगर निगम की गतिविधि पर सवाल उठाया है. हिंदी भाषी नवजागृति परिषद ने नदी में गंदगी फैलाने और महानंदा की वर्तमान स्थिति के लिए सिलीगुड़ी नगर निगम को जिम्मेदार ठहराया है. दूसरी तरफ सिलीगुड़ी नगर निगम ने पूजा आयोजक […]

सिलीगुड़ी: शहर में महानंदा नदी पर एनजीटी के निर्देश के बाद छठ पूजा आयोजकों ने सिलीगुड़ी नगर निगम की गतिविधि पर सवाल उठाया है. हिंदी भाषी नवजागृति परिषद ने नदी में गंदगी फैलाने और महानंदा की वर्तमान स्थिति के लिए सिलीगुड़ी नगर निगम को जिम्मेदार ठहराया है.

दूसरी तरफ सिलीगुड़ी नगर निगम ने पूजा आयोजक कमेटियों को यथा संभव सहायता करने का भरोसा दिया है. परिषद के अध्यक्ष संतोष कुमार तिवारी ने कहा कि छठ पूजा को लेकर निमग द्वारा आयोजित बैठक फेल हो गयी. महानंदा नदी को लेकर एनजीटी के निर्देश पर निगम ने आज तक अपना पक्ष साफ नहीं किया है. जबकि सिलीगुड़ी में महानंदा नदी निगम के दायरे में हैं.

निगम ने ही शहर का कचरा महानंदा नदी कि किनारे डंप किया है. एनजीटी का निर्देश महानंदा को लेकर है, जबकि अन्य छोटी नदियों में भी छठ पूजा आयोजन पर समस्या हो रही है. छठ पूजा आयोजकों को आवेदन पत्र लेकर सभी एसजेडीए ,कभी निगम तो कभी जिला प्रशासन के पास दौड़ाया जा रहा है.

श्री तिवारी ने निगम की अगुवायी में एक हेल्प डेस्क गठन करने की मांग की. उन्होंने कहा कि इसमें जिला प्रशासन सहित एसजेडी के प्रतिनिधि शामिल रहेंगे. यह हेल्प डेस्क पूजा आयोजको को एनजीटी के दिशा निर्देशों को सही तरह से अवगत कराकर छठ पूजा आयोजन में मदद करेगी. इसके अतिरिक्त छठ पूजा के दौरान शहर में बड़ी गाड़ियों के प्रवेश पर रोक लगनी चाहिए. मंगलवार को निगम के सभागार में सिलीगुड़ी नगर निगम इलाके के छठ पूजा आयोजको के साथ एक बैठक की गयी. मेयर की अध्यक्षता में आज की बैठक में निगम की ओर से सभी प्रकार की सहायता देने का आश्वासन पूजा आयोजक कमिटियों को दिया गया.

बैठक के बाद मेयर अशोक भट्टाचार्य ने बताया कि प्रत्येक वर्ष छठ पूजा में निगम घाटों की सफाई, पेयजल की व्यस्था, बिजली आदि की व्यवस्था निगम की ओर से की जाती है. इस बार भी पूरी सहायता दी जायेगी. महानंदा सहित निगम इलाके से होकर गुजरने वाली नदियों की साफ-सफायी के लिए अतिरिक्त सफाई कर्मी को काम पर लगाया जायेगा. उन्होंने कहा कि पूजा के आयोजन में एनजीटी के निर्देशों का पालन किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें