10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऋतब्रत बनर्जी पर सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने की प्राथमिकी

बालुरघाट. माकपा से निष्कासित राज्यसभा सदस्य ऋ तब्रत बनर्जी पर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने और उसके बाद विवाह से मुकरने का आरोप लगा चुकी सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने बालुरघाट सदर थाने में उनके खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करा दिया है. इसके अलावा वह बैंकिंग लेन-देन समेत तमाम जरूरी सबूत जुटाने में लगी […]

बालुरघाट. माकपा से निष्कासित राज्यसभा सदस्य ऋ तब्रत बनर्जी पर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने और उसके बाद विवाह से मुकरने का आरोप लगा चुकी सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने बालुरघाट सदर थाने में उनके खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करा दिया है. इसके अलावा वह बैंकिंग लेन-देन समेत तमाम जरूरी सबूत जुटाने में लगी गयी हैं, ताकि सांसद के खिलाफ कार्रवाई हो सके. वह सांसद के खिलाफ ट्वीट करने के साथ ही राष्ट्रीय महिला आयोग से लेकर राज्य व केंद्र सरकार तक को इ-मेल कर चुकी हैं. मंगलवार को वह अपनी मां को लेकर सदर थाने पहुंचीं और प्राथमिकी दर्ज करायी. मां-बेटी ने जिले के एसपी से मुलाकात कर भी इंसाफ की गुहार लगायी.
शिकायतकर्ता का बालुरघाट के संध्या सिनेमा हॉल के निकट ही अपना घर है. उनके पिता खाद्य आपूर्ति विभाग में अधिकारी थे. सेवानिवृत्ति के कुछ सालों बाद उनका निधन हो गया था. उनकी मां नर्स थीं. वह भी सेवानिवृत्त हो चुकी हैं. 2013 में शिकायतकर्ता की शादी बालुरघाट निवासी एक इंजीनियर के साथ हुई थी. लेकिन, उस समय फ्लैट खरीदने को लेकर जब पति ने उनके मायकेवालों से कई लाख रुपये मांगे तो यह शादी टूट गयी.
आरोप लगानेवाली महिला ने ऋतब्रत बनर्जी के लिए कड़ी से कड़ी सजा की मांग की है. उन्होंने कहा : आरोपों से घिरे सांसद ने सफाई दी है कि उन्होंने मेरी मदद गरीब छात्रा समझकर की है. यह सरासर झूठ है. मेरे माता-पिता दोनों ही नौकरी करते थे. मैं संपन्न परिवार से आती हूं. उल्टे मैंने ही सांसद की कई मौकों पर मदद की है. इस संबंध में वह कागजात जुटाने में लगी हैं.
ऋतब्रत पर पहले भी आरोप लगे हैं
गौरतलब है कि कई गंभीर आरोप लगने के बाद माकपा पोलित ब्यूरो ने जांच कमेटी बैठायी थी जिसने उनके खिलाफ चार आरोपों में सच्चाई पायी थी. इस बीच सांसद की उनकी कुछ घनिष्ठ दोस्तों के साथ अंतरंग तस्वीरें वायरल हुईं. उसके बाद ही साफ्टवेयर इंजीनियर ने सांसद पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप लगाया. उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि सांसद ने नीदरलैंड की यात्रा भी उन्हीं के पैसे से की थी. उन्होंने ही वह कीमती कलम और घड़ी दी थी जिसको लेकर माकपा में ऋतब्रत पर सवाल खड़े हुए थे.
सांसद ने महिला पर रंगदारी मांगने का लगाया आरोप
कोलकाता. माकपा से निष्कासित राज्यसभा सदस्य ऋतब्रत बनर्जी ने बालुरघाट की एक महिला व उनकी बेटी पर 50 लाख रुपये रंगदारी मांगने की लिखित शिकायत गरफा थाने में की है. सांसद ने पुलिस से कहा है कि वर्ष 2016 संबंधित महिला से मुलाकात हुई थी. उस समय महिला को बेटी को विदेश में भेजकर पढ़ाई के लिए रुपयों की जरूरत थी. इसके लिए उन्होंने जिम्मेदार नागरिक होने के कारण स्थानीय एक बैंक से उन्हें लोन के तौर पर रुपयों का इंतजाम करवा दिया था. इसके बाद महिला ने फिर से रुपयों के लिए उनसे संपर्क किया. तब उन्हें संदेह हुआ कि वह रुपयों के लिए ऐसे ही परेशान करती है. इसके बाद उन्होंने महिला की मांगों को अनसुना करना शुरू कर दिया. लेकिन वह धमकी पर उतर गयीं अौर उसे परेशान करने लगीं. बाध्य होकर बीच में उन्होंने दो लाख 25 हजार रुपये उधार देकर उसकी मदद की. इसके बाद अब महिला उससे नवंबर के अंदर 50 लाख रुपयों की मांग कर रही है. जो दे पाना उनके लिए संभव नहीं है. रुपये नहीं देने पर वह बदनाम करने की धमकी भी दे रही हैं. लिहाजा पुलिस इस आवेदन पर कार्रवाई करे. पुलिस ने शिकायत की प्रति लेकर मामले की जांच कर रही है. गौरतलब है कि बालुरघाट थाने में उस महिला ने सांसद ऋतब्रत बनर्जी पर दुष्कर्म की प्राथमिकी दर्ज करायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें