9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलीगुड़ीः बिरयानी या फिर ‘कुत्ता बिरयानी, असमंजस कायम

सिलीगुड़ी. फिल्मों में आपने कौवा बिरयानी की बातें तो खूब सुनी होगी, संभवतः अभी तक कुत्ता बिरयानी की बात नहीं सुनी होगी. लेकिन सिलीगुड़ी शहर में एक फास्ट फूड दुकानदार द्वारा कुत्ता बिरयानी बिक्री किये जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. यह सनसनीखेज घटना सिलीगुड़ी के घुगुमाली मेन रोड में रविवार की देर […]

सिलीगुड़ी. फिल्मों में आपने कौवा बिरयानी की बातें तो खूब सुनी होगी, संभवतः अभी तक कुत्ता बिरयानी की बात नहीं सुनी होगी. लेकिन सिलीगुड़ी शहर में एक फास्ट फूड दुकानदार द्वारा कुत्ता बिरयानी बिक्री किये जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. यह सनसनीखेज घटना सिलीगुड़ी के घुगुमाली मेन रोड में रविवार की देर रात को घटित हुई है.

घटना को लेकर पीड़ित ग्राहक का गुस्सा फूट पड़ा और रात में ही गुस्साये ग्राहकों ने दुकान में जमकर बवाल मचाया. यहां तक की दुकानदार, कारीगरों के साथ मारपीट के अलावा दुकान में तोड़फोड़ भी की गयी. सूचना पाकर भक्तिनगर थाना व आसीघर चौकी के पुलिस अधिकारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और तनावपूर्ण माहौल को नियंत्रित किया. मौके की नजाकत को देखते हुए आसीघर चौकी की पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर और पूछताछ के लिए दुकानदार व कारीगरों को हिरासत में लिया.

अब सवाल यह है कि यह बिरयानी थी या फिर ‘कुत्ता बिरयानी’ फिलहाल लोग असमंजस में है. वजह जिन ग्राहकों ने दुकानदार पर बिरायानी के नाम पर ‘कुत्ता बिरयानी’ बेचने का आरोप लगाया था और रात में दुकान में जमकर बवाल काटा था उन्हीं लोगों ने घटना के 24 घंटे बाद भी थाने में कोई मामला ही दायर नहीं किया. मजबूरन भक्तिनगर थाना अंतर्गत आसीघर चौकी की पुलिस को हिरासत में लिये गये दुकानदार और कारीगरों को छोड़ देना पड़ा.
निगम भी हरकत में
घटना को लेकर सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर अशोक भट्टाचार्य के निर्देश पर निगम के अधिकारी भी हरकत में आ गये हैं. निगम के कमिश्नर सोनम वांग्दी भुटिया और निगम के फुड स्पलाई विंग के इंस्पेक्टर गणेश भट्टाचार्य के अगुवायी में निगम की एक टीम मौके पर पहुंचकर फास्ट फूड की दुकान को सील कर दिया. साथ ही फॉरेंसिक जांच के लिए दुकान से बिरयानी और मांस के टुकड़ों का नमूना भी लिया. निगम के अधिकारियों की मानें तो फॉरेंसिक रिपोर्ट न आने तक दुकान बंद रहेगी. अगर जांच रिपोर्ट में कुत्ते के मांस की पुष्टि होती है तो निगम की ओर से दुकानदार के विरुद्ध कानूनी कार्रवायी की जायेगी.
क्या कहना है पीड़ित ग्राहकों का: एक पीड़ित ग्राहक श्यामल मंडल का कहना है कि वह इस फास्ट फूड के दुकान से रात को चार पैकेट बिरयानी अपने पूरे परिवार के साथ खाने के लिए घर लेकर गया. पैकेट खोलने के साथ ही कुत्ते के मांस जैसी दुर्गंध बिरयानी से आ रही थी. पैकेट लेकर जब वापस दुकान में आया तो देखा उसके जैसे और भी कई ग्राहक पहले से ही दुकानदार पर कुत्ता बिरयानी देने का आरोप लगा रहे थे. जिसे लेकर दुकान के सामने तनावपूर्ण माहौल बना हुआ था.

क्या कहना है पुलिस अधिकारी का : सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) अचिंत दासगुप्त ने खबर की पुष्टि करते हुए कहा है कि घटना के मद्देनजर दुकानदार के विरुद्ध कोई मामला दायर नहीं हुआ है. पूछताछ के लिए हिरासत में लिये गये दुकानदार और कारीगरों को पुलिस चौकी से ही छोड़ दिया गया. श्री दासगुप्त का कहना है कि दुकानदार ने बिरयानी के साथ दुर्गंध वाली मांस परोसने की बात स्वीकार की है लेकिन कुत्ते के मांस के बिरयानी के आरोपों को निराधार बताया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें