पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष समय से पहले ही ठंड ने शहर में दस्कर दे दिया है. हांलाकि पिछले कुछ वर्षों से मौसम लगातार बदल रहा है. इस बार दुर्गा पूजा समाप्त होते ही सिलीगुड़ी में ठंड का एहसास होने लगा है. दशमी की रात से ही बारिश की फुहार गिरने लगी. जबकि बीते रविवार की रात से प्रकृति ने भारी बारिश की गर्जना शुरू कर दी थी. सोमवार की सुबह से शहर में हल्की बारिश हो रही है. बारिश की हल्की फुहार ने मौसम के रूख को बदल दिया है. मौसम विभाग ने भी सिलीगुड़ी व आस-पास के इलाकों में भारी बारिश की संभावना जातायी है. सोमवार को सिलीगुड़ी का अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. मंगलवार को भी तापमान इसी तर्ज पर रहने की संभावना व्यक्त की गयी है. सोमवार की रात से मंगलवार तक भारी बारिश की संभावना है. जबकि बुधवार से तापमान में बढ़ोत्तरी होने की उम्मीद है.
बारिश की हल्की फुहार की वजह से हवा में नमी बढ़ गयी है. मौसम विभाग के अनुसार हवा में 89 प्रतिशत नमी दर्ज की गयी है. दिन में हवा उत्तर पूर्वी दिशा से 13 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से बह रही है. जबकि रात में हवा 7 किलोमीटर प्रतिघंटा के वेग से बह रही है. रात में हवा का रूख उत्तर की ओर है. हवा में आद्रता अधिक होने की वजह से लोगों को ठंड का एहसास होने लगा है.
मौसम विभाग के अनुसार इस बार ठंड ने काफी जल्दी दस्तक दे दी है. पहले नवंबर महीने से ठंड का आभाष होता था. दीपावली व छठ पूजा के बाद ही ठंड की झलक मिलती थी. जबकि इस बार दुर्गापूजा के समाप्त होते ही बारिश की हल्की फुहार ने ठंड का एहसास करा दिया है.