एनजेपी रेलवे इंस्टिट्यट मैदान में सेंट्रल कॉलोनी के विशाल पूजा मंडप का उद्घाटन श्री देव ने टॉलीवुड की चर्चित अदाकारा शुभोश्री गांगुली के साथ संयुक्त रुप से किया. इसके अलावा श्री देव ने शक्तिगढ़ स्थित उज्जल संघ, शक्तिगढ़ पाठागार, देशबंधुपाड़ा स्थि दादा भाई स्पोर्टिंग क्लब, भक्तिनगर स्थित अग्रणी संघ, डाबग्राम स्थित सूर्यनगर फ्रेंड्स यूनियन, महिला कॉलेज के नजदीक स्थित सूर्यनगर सार्वजनिन पूजा कमेटी, रथखोला स्पोर्टिंग क्लब, हैदरपाड़ा स्पोर्टिंग क्लब, हैदरपाड़ा स्थित त्रिनयनी महिला दुर्गा पूजा कमेटी के पूजा मंडपों का एकबाद एक शुभारंभ किया और मां का दरबार दर्शनार्थियों के लिए खोल दिया गया.
सचिव निखिल घोष ने बताया कि नेपाल के भूकंप में जानमाल का भारी नुकसान हुआ लेकिन पशुपतिनाथ मंदिर में जरा भी आंच नहीं आयी. इस अंचभे को भी शहरवासी अपनी आंखों से एहसास करेंगे. युवा कार्यकर्ता अजय सिंह चौहान का कहना है दर्शनार्थियों की सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण के लिए आपातकालिन सेवाओं का इंतजाम किया गया है. वहीं, पूजा आयोजक कमेटी को सहयोग करनेवाले 24 मनोकामना रीयल इस्टेट के निदेशक मनिष अग्रवाल और आरबीए रीयलेटर्स के निदेशक राकेश गर्ग ने बताया कि दुर्गोत्सव के दौरान हर रोज धार्मिक व सांस्कतिक कार्यक्रमों के अलावा जनसेवा मूलक व जनजागरुकता कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जायेगा.