शनिवार को कुछ चहल-पहल थी, पर दोबारा सन्नाटा पसर गया है. धमकी भरे पोस्टर की वजह से माहौल में सनसनी घुल गयी. नौ माइल इलाके में एक अन्य पोस्टर कालिम्पोंग की जनता के नाम से दिखा, जिसमें जीटीए संचालन करनेवाले स्वार्थी नेताओं को होशियार रहने को कहा गया है. दशहरा नजदीक आने के साथ कालिम्पोंग में स्थिति सामान्य हो रही थी, लेकिन एक बार फिर बंद का माहौल बन गया है.
हालात सामान्य होते देख दुकानदार दुकान खोलने के पक्ष में देखे जा रहे थे. रविवार को व्यापारियों की इस विषय पर एक बैठक भी हुई, पर कोई ठोस फैसला नहीं हो पाया.