Advertisement
निगम का श्यामबाजर व हाथी बगान में अभियान
कोलकाता: महानगर में त्योहारों का सीजन चल रहा है. इस समय का फायदा उठा कर कुछ रेस्तरां व फुटपाथ के दुकानों में अधिक मुनाफा कमाने के लिए लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ करते थे. भोजन की गुणवत्ता के साथ छेड़- छाड़ भी किया जाता है. ऐसे में भोजन की गुणवत्ता को बनाये रखने के […]
कोलकाता: महानगर में त्योहारों का सीजन चल रहा है. इस समय का फायदा उठा कर कुछ रेस्तरां व फुटपाथ के दुकानों में अधिक मुनाफा कमाने के लिए लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ करते थे.
भोजन की गुणवत्ता के साथ छेड़- छाड़ भी किया जाता है. ऐसे में भोजन की गुणवत्ता को बनाये रखने के लिए शनिवार को कोलकाता नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग की ओर से उत्तर कोलकाता में श्यामबाजार व हाथी बगान इलाके अभियान चलाया गया.
निगम के मेयर परिषद सदस्य (स्वास्थ्य) अतिन घोष के नेतृत्व में इस अभियान को चलाया गया. इस अभियान के दौरान एक होटल में बिरयानी को नष्ट कर दिया गया. जबकि एक दुकान में फिश फ्राइ तथा कुछ फुटपाथ की दुकानें के टमाटर सॉस, रोल व चाउमीन, बिरयानी में मिलाये जाने मसाले व अन्य समाग्री को जब्त कर लिया गया. भोजन की गुणवत्ता को बनाये रखने के लिए भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एएसएसएआइ) द्वारा तैयार किये गये गाइडलाइन पर आधारित पुस्तिका दुकानदारों को दिया गया है. श्री घोष ने कहा कि उक्त गाइडलाइन का अनुसरण नहीं करनेवाले लाइसेंस प्राप्त दुकानदारों के लाइसेंस को ही रद्द कर दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement