दार्जिलिंग : बंगाल सरकार के रचे चक्रव्यूह को तोड़ गोजमुमो प्रमुख विमल गुरुंग बाहर निकलेंगे. गोरखा जनमुक्ति युवा मोर्चा (गोजयुमो) के केंद्रीय कमिटी सदस्य तिलक छेत्री ने टेलीफोन पर पत्रकारों से यह बात कही. जो नेता जनता की आशा-आकांक्षा के विरुद्ध काम करते हैं, उन्हें जनता किसी सूरत में माफ नहीं करेगी. मोर्चा प्रमुख विमल गुरुंग अलग राज्य के मुद्दे पर ईमानदार हैं और उनके हाथों से ही गोरखालैंड प्राप्त होगा.
Advertisement
बंगाल सरकार के चक्रव्यूह से निकलेंगे विमल : गोजयुमो
दार्जिलिंग : बंगाल सरकार के रचे चक्रव्यूह को तोड़ गोजमुमो प्रमुख विमल गुरुंग बाहर निकलेंगे. गोरखा जनमुक्ति युवा मोर्चा (गोजयुमो) के केंद्रीय कमिटी सदस्य तिलक छेत्री ने टेलीफोन पर पत्रकारों से यह बात कही. जो नेता जनता की आशा-आकांक्षा के विरुद्ध काम करते हैं, उन्हें जनता किसी सूरत में माफ नहीं करेगी. मोर्चा प्रमुख विमल […]
श्री छेत्री ने कहा कि अभी चल रहे गोरखालैंड आंदोलन में जितने भी लोग शहीद हुए हैं और जेल गये हैं वो सभी गोरखालैंड के लिए गये हैं, जीटीए के लिए नहीं. गोरखालैंड मुद्दा दबाने के लिए सरकार ने भयानक साजिश रची है. उन्होंने कहा कि 1986, 2007, 2013 में जब-जब गोरखालैंड के लिए आंदोलन हुआ, बंगाल सरकार की ओर से लॉलीपॉप थमा दिया गया. अभी के आंदोलन में भी सरकार यही कर रही है. लेकिन इस तरह के लॉलीपॉप से गोरखाओं की समस्याओं का समाधान नहीं होगा.
जब गोरखा अपनी समस्या के समाधान हेतु गोरखालैंड की आवाज उठाते हैं तो सरकार उनके पीछे पुलिस लगा देती है. सरकार आज गोर्खालैंड की मांग दबा सकती है, लेकिन यह फिर उठ जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement