11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

121 करोड़ रुपये का नुकसान : रवींद्र नाथ

सिलीगुड़ी. बाढ़ की त्रासदी से उत्तर बंगाल को 121 करोड़ रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ है. बाढ़ की वजह से अधिकांश सड़क, सेतु, पुलिया, तटबंध नष्ट हुए हैं. साथ ही अधिकांश जमीन व कृषि योग्य जमीन नदियों में समा गये और फसलों को भी काफी नुकसान हुआ है. यह कहना है उत्तर बंगाल विकास मंत्री […]

सिलीगुड़ी. बाढ़ की त्रासदी से उत्तर बंगाल को 121 करोड़ रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ है. बाढ़ की वजह से अधिकांश सड़क, सेतु, पुलिया, तटबंध नष्ट हुए हैं. साथ ही अधिकांश जमीन व कृषि योग्य जमीन नदियों में समा गये और फसलों को भी काफी नुकसान हुआ है. यह कहना है उत्तर बंगाल विकास मंत्री रवींद्र नाथ घोष का. वह शनिवार को सिलीगुड़ी के निकट फूलबाड़ी-कामरांगागुड़ी स्थित मिनी सचिवालय उत्तरकन्या में बाढ़ प्रभावित जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार, कूचबिहार, उत्तर दिनाजपुर, दक्षिण दिनाजपुर और मालदा छह जिलों की प्रशासनिक बैठक के बाद मीडिया को संबोधित कर रहे थे.

कई घंटों की मैराथन बैठक के दौरान उन्होंने छहों जिलों के प्रशासनिक अधिकारियों बाढ़ की वास्तविक स्थिति और इससे हुए नुकसान की रिपोर्ट मांगी. श्री घोष ने मीडिया को बताया कि उत्तर दिनाजपुर, दक्षिण दिनाजपुर और मालदा जिला के कुछ इलाके अभी भी बाढ़ की त्रासदी झेल रहे हैं. बाढ़ से पूरे उत्तर बंगाल में हुए नुकसान का पूरा ब्यौरा राज्य सरकार को जल्द सौंपा जायेगा. साथ ही सरकार आर्थिक सहायता मांगी जायेगी. उत्तर बंगाल विकास मंत्रालय (एनबीडीडी) और सरकार के आर्थिक सहयोग से बाढ़ प्रभावित इलाकों में जल्द विकास कार्य शुरु किया जायेगा. उन्होंने मीडिया के सामने मात्र सात महीने के अंदर ही सड़क, सेतु, पुलिया, तटबंध दुरस्त करने के अलावा अन्य सभी कार्य पूरा करने का दावा किया. आज की मीटिंग में छह जिलों के अधिकारी (डीएम), संबंधित विभागों के अधिकारी, प्रतिनिधि, इंजीनियरों के अलावा एनबीडीडी के भी कई अधिकारी व इंजीनियर शामिल हुए.

रेल सेवा के लिए केंद्र पर कसा तंज : मंत्री रवींद्र घोष ने बाढ़ की वजह से प्रभावित रेल सेवा के जल्द दुरस्त न करने के लिए केंद्र की मोदी सरकार जबरदस्त तरीके से तंज कसा. उन्होंने मोदी को तल्ख तेवर दिखाते हुए बंगाल के साथ गंदी राजनीति करने का आरोप भी लगाया. श्री घोष का कहना है कि उत्तर बंगाल के बाढ़ प्रभावित इलाकों के अलावा मुख्य स्टेशनों एनजेपी, जलपाईगुड़ी, कूचबिहार, मालदा आदि स्टेशनों से कोलकाता तक के लिए अधिकांश ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह बंद है.

जबकि भाजपा वाले राज्यों और भाजपा समर्थित राज्यों में बाढ़ से रेल परिसेवा प्रभावित होने के बावजूद लंबी दूरी के ट्रेनों का परिचालन शुरु कर दिया गया है. उनका कहना है कि अब दुर्गा पूजा के कुछ ही दिन शेष बचे हैं, जो बंगाल का सबसे प्रमुख त्योहार है. रेल परिसेवा पूरी तरह दुरस्त नहीं होने से पूजा को लेकर आम लोगों को काफी परेशानियों से जुझना पड़ेगा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel