सिलीगुड़ी: पंजाबीपाड़ा स्थित शिशु शिक्षण संस्थान ब्राइट एकेडमी की आज दसवीं वर्षगांठ मनायी गयी. इस अवसर पर समाजसेवी सुभाष कुंभट ने केक काटा.
ब्राइट एकेडमी के डायरेक्टर संदीप घोषाल ने बताया कि ब्राइट एकेडमी ने अपने 10 वर्ष का सफर सफलता के साथ तय किया है. उन्होंने कहा कि शहर में ब्राइट एकेडमी की तीन और शाखाएं चल रही हैं.
ब्राइट एकेडमी को हाइस्कूल व कॉलेज तक बढ़ाने पर भी विचार विमर्श किया जा रहा है. स्कूल को उच्च शिक्षा से जोड़ने के लिए अभिभावक जोर दे रहे हैं. इस अवसर पर स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं व उनके अभिभावक उपस्थित थे.