11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अस्पताल में मरीजों से मिले मंत्री

सिलीगुड़ी में दो की मौत 217 पीड़ित महकमा अंचल में 25 और पहाड़ में सात मरीज सिलीगुड़ी. डेंगू सिलीगुड़ी में महामारी की तरह फैल रहा है. इस साल डेंगू जिस तरह पांव पसार रहा है इससे शासन-प्रशासन की नींद उड़ गयी है.पर्यटन मंत्री गौतम देव के भी होश उड़ गये हैं. शुक्रवार को श्री देव […]

सिलीगुड़ी में दो की मौत 217 पीड़ित
महकमा अंचल में 25 और पहाड़ में सात मरीज
सिलीगुड़ी. डेंगू सिलीगुड़ी में महामारी की तरह फैल रहा है. इस साल डेंगू जिस तरह पांव पसार रहा है इससे शासन-प्रशासन की नींद उड़ गयी है.पर्यटन मंत्री गौतम देव के भी होश उड़ गये हैं. शुक्रवार को श्री देव स्वयं उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल, सिलीगुड़ी जिला अस्पताल के अलावा कई निजी अस्पतालों में भर्ती मरीजों की जानकारी ली.
इस दौरान उनके साथ जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमओएच) डॉ असित विश्वास व अन्य अधिकारी भी मौजूद थे. अस्पतालों के दौरे के दौरान श्री देव ने मरीजों की विस्तृत रिपोर्ट ली और स्वास्थ्य परिसेवा को लेकर कई जरुरी निर्देश भी दिये. साथ ही अस्पताल प्रबंधन, डॉक्टरों, नर्सों और कर्मचारियों को मरीजों के इलाज में लापरवाही न बरतने की चेतावनी भी दी.
सिलीगुड़ी में डेंगू मरीजों की लगातार हो रही बढ़ोत्तरी पर मंत्री गौतम देव ने गंभीर चिंता जतायी. साथ ही इसके लिए अप्रत्यक्ष रुप से सिलीगुड़ी नगर निगम की वर्तमान बोर्ड को जिम्मेदार भी ठहराया. श्री देव ने मीडिया के सामने रोष प्रकट करते हुए कहा कि डेंगू से मुकाबला करने के लिए और साफ-सफाई, समीक्षा, जनजागरुकता अभियान व प्रचार-प्रसार के लिए राज्य सरकार की ओर से निगम को 60 लाख रुपये काफी पहले ही दिये गये. इतनी बड़ी रकम मुहैया कराये जाने के बावजूद दिन-प्रतिदिन डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ रही है.
श्री देव द्वारा दिये गये आंकड़ों के अनुसार केवल सिलीगुड़ी नगर निगम क्षेत्र में ही इस बार अब-तक दो की मौत हो चुकी है वहीं, 217 मरीज डेंगू से पीड़ित हुए. बीते महीने केवल अगस्त महीने में ही 117 मरीज थे. वहीं, सिलीगुड़ी महकमा अंचल में मात्र 25 और पहाड़ क्षेत्र में सात मरीज डेंगू से पीड़ित हुए. उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में डेंगू का एक मरीज और आठ मरीज संदिग्ध हैं.
वहीं,ज्वर से पीड़ित तकरीबन सौ मरीज प्रतिदिन अकेले निगम क्षेत्र से सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं. इनमें अधिकांश वायरल फीवर से पीड़ित है तो कई डेंगू से. श्री देव ने कहा कि डेंगू से मुकाबला करने के लिए शनिवार को वह स्वयं जिला स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को लेकर स्टेट गेस्ट हाउस (सर्किट हाउस, सिलीगुड़ी) में एक कार्यशाला का आयोजन भी करेंगे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel