19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला संघ सहकारिता समिति का हुआ चुनाव

मेटेली: कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रविवार को मेटेली ब्लॉक के पांच प्राथमिक महिला संघ सहकारिता समिति का चुनाव आयोजित हुआ. ब्लॉक की पांच ग्राम पंचायतों में एक-एक प्राथमिक महिला संघ सहकारिता समिति है. इन समितियों की ओर से संबंधित ग्राम पंचायत के महिला स्वनिर्भर गुटों को नियंत्रित किया जाता है. इन समितियों के तत्वावधान […]

मेटेली: कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रविवार को मेटेली ब्लॉक के पांच प्राथमिक महिला संघ सहकारिता समिति का चुनाव आयोजित हुआ. ब्लॉक की पांच ग्राम पंचायतों में एक-एक प्राथमिक महिला संघ सहकारिता समिति है. इन समितियों की ओर से संबंधित ग्राम पंचायत के महिला स्वनिर्भर गुटों को नियंत्रित किया जाता है. इन समितियों के तत्वावधान में कई उप संघ व सहकारिता समिति है. इन उप संघ व सहकारिता समितियों की महिलाएं मिल कर संबंधित ग्राम पंचायत की महिला संघ सहकारिता समिति का बोर्ड गठित करेंगी. ब्लॉक के पांच महिला संघ सहकारिता समिति के 13 सीटों के लिए 29 महिलाएं प्रत्याशी के तौर पर खड़ी हुईं. ब्लॉक के विभिन्न स्कूलों में मतदान प्रक्रिया आयोजित की गयी थी.
प्रत्येक उप संघ से एक महिला प्रत्याशी को चयनित किया गया. ब्लॉक के पांच ग्राम पंचायतों में पांच संघों के तत्वावधान में कुल 61 उपसंघ रहने के बावजूद इस बार 13 उपसंघों में चुनाव हुआ है. 27 उपसंघों में कोई प्रत्याशी नहीं रहने के कारण इन उपसंघों में चुनाव नहीं हुआ. बाकी 21 उपसंघों के अधीनस्थ महिला स्वनिर्भर दलों के संघों का रजिस्ट्रेशन मियाद का एक साल पूरा नहीं होने के कारण इन उपसंघों में भी चुनाव नहीं हुआ. प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की जांच के बाद पांच संघों के लिए 57 वैध प्रत्याशियों की सूची प्रकाशित किये जाने के बाद 28 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन वापस ले लिया. बाद में 29 प्रत्याशियों की सूची प्रकाशित की गयी.
चुनाव के सहायक रिटर्निंग अफसर तथा मेटेली के संयुक्त बीडीओ शेखर शेरपा ने बताया कि शांतिपूर्ण रूप से चुनाव संपन्न हुआ. कहीं किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं हुई. सभी बूथों के बाहर विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता व कार्यकर्ताओं को देखा गया. मत गणना के बाद विजयी प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें