19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिक्किम-दार्जिलिंग एकीकरण किसी कीमत पर नहीं

दार्जिलिंग : जो लोग सिक्किम व दार्जिलिंग के एकीकरण एवं विलय की बात कर रहे हैं वो सिक्किम व दार्जिलिंग के अच्छे संबंध को खराब करना चाहते हैं, यह बात गोजमुमो प्रमुख विमल गुरूंग ने गुरुवार को कही. टेलिफोनिक बातचीत में गुरूंग ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि सिक्किम दार्जिलिंग एकीकरण एवं विलय किसी भी […]

दार्जिलिंग : जो लोग सिक्किम व दार्जिलिंग के एकीकरण एवं विलय की बात कर रहे हैं वो सिक्किम व दार्जिलिंग के अच्छे संबंध को खराब करना चाहते हैं, यह बात गोजमुमो प्रमुख विमल गुरूंग ने गुरुवार को कही. टेलिफोनिक बातचीत में गुरूंग ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि सिक्किम दार्जिलिंग एकीकरण एवं विलय किसी भी कीमत पर संभव नहीं है.
हम गोरखालैंड के लिए आंदोलन कर रहे हैं, आज तक जितने भी शहीद हुए गोर्खालैंड के लिए हुए और हम जिन क्षेत्रों को मिलाकर गोरखालैंड गठन की मांग कर रहे हैं, उन्हीं क्षेत्रों को मिलाकर गोरखालैंड राज्य का गठन करना होगा. श्री गुरूंग ने यह भी कहा कि जो लोग सिक्किम दार्जिलिंग के एकीकरण की बात कह रहे हैं वो सिक्किम-दार्जिलिंग के बीच अच्छे संबंध को खराब करने के लिये ऐसा कह रहे हैं. इस तरह के लोगों की बातों में जनता को नहीं आना चाहिए.
इधर, गोरखा राष्ट्रीय कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष अशोक कुमार लेप्चा ने दार्जिलिंग प्रेस गिल्ड में पत्रकारों को संबोधित करते कुए कहा कि सिक्किम-दार्जिलिंग एकीकरण एवं विलय की बात से बंगाल को परेशान होना चाहिए था, लेकिन यहां तो दार्जिलिंग और सिक्किम के लोग परेशान हो रहे हैं, ऐसा क्यों? उन्होंने कहा कि पिछले 2011 में सिक्किम की मुख्यमंत्री पवन चामलिंग ने सिक्किम विधानसभा में गोरखालैंड का प्रस्ताव पारित कर केन्द्र सरकार को भेजा था और वह बार बार कहते आ रहे है कि दार्जिलिंग और सिक्किम की बीच खून का नाता है, लेकिन इस तरह कहने वाले मुख्यमंत्री चामलिंग सिक्किम दार्जिलिंग एकीकरण से परेशान क्यों हो रहे हैं?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें