सिलीगुड़ी: युवा कांग्रेस के नकली सदस्य बन कर लोगों से चंदा वसूलनेवालों के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी कर ली गयी है. उक्त बातें दाजिर्लिंग लोकसभा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अभिजीत राय चौधरी ने कही हैं.
वह गुरुवार को सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में संवाददाताओं को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि ऐसी बहुत सी शिकायतें आयी हैं.
उन्होंने लोगों से अपील की है कि कोई अगर युवा कांग्रेस का सदस्य बन कर चंदा वसूली करता है, तो वह इसकी जानकारी कां्रग्रेस के वरीय नेता को दें. साथ ही पुलिस को भी बता दें. उन्होंने लोकसभा चुनाव को लेकर समीक्षा बैठक भी की, जिसमें लोकसभा उम्मीदवार सुजय घटक को जिताने को लेकर रणनीति तैयार की गयी. इस अवसर पर सिलीगुड़ी विधानसभा युवा कांग्रेस का अध्यक्ष के अलावा और कई युवा नेता उपस्थित थे.