अगस्त महीने की शुरुआत में ही डबल मर्डर की एक वारदात ने पूरे शहर में सनसनी फैला रखी है. बीते 2 अगस्त को न्यू जलपाईगुड़ी थाना अंतर्गत फुलबाड़ी-1 नंबर ग्राम पंचायत के पचकलगुड़ी इलाके में इस डबल मर्डर की वारदात को अंजाम दिया गया था. इस वारदात में स्थानीय गल्ले माल के व्यवसायी अभिनंदन साहा की पत्नी रीता व दस वर्षीय बेटी पायल की हत्या की गई. अभिनंदन साहा के शरीर पर भी हमले के कई निशान पाए गए हैं. पुलिस ने संदेह के आधार पर व्यवसायी अभिनंदन साहा को ही हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. यह वारदात एक अगल ही मोड़ ले रहा है. इसके ठीक 2 दिन बाद 5 अगस्त की सुबह सिलीगुड़ी के निकट फूलबाड़ी जोतियाकाली इलाके के एक मैदान से एक अज्ञात युवती का शव बरामद हुआ. न्यू जलपाईगुड़ी थाने की पुलिस का अनुमान है कि बलात्कार के बाद युवती की हत्या कर इस इलाके में शव को फेंक दिया गया है. इसी दिन दोपहर को शहर के विधान मार्केट में बिजली का करंट लगने से एक पान दुकानदार वासुदेव साहा की मौत हो गई. इसी बीच शहर के ज्योति नगर इलाके में एक नाले से एक अज्ञात व्यक्ति का शव पुलिस ने बरामद किया. पिछले एक महीने में मौत की इन घटनाओं ने शहर में ख़ौफ़ का माहौल तैयार कर दिया है. सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नरेट की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं. दूसरी तरफ पुलिस प्रशासन अलग राज्य गोरखालैंड आंदोलन से निपटने में ही ब्यस्त है.
लेटेस्ट वीडियो
एक महीने में दस मौत से उड़ी नींद, कानून-व्यवस्था को लेकर उठने लगे सवाल, शहरवासियों में खौफ का माहौल
सिलीगुड़ी: पिछले एक महीने में सिलीगुड़ी व आसपास के इलाकों में हुई मौत की घटनाओं ने शहर में आतंक का एक माहौल तैयार कर दिया है. इनमे से कुछ मामले हत्या के हैं और कुछ की गुत्थी अबतक नहीं सुलझ पायी है.इतने अधिक मौत के मामले ने शहर के लोगो में एक डर पैदा कर […]
सिलीगुड़ी: पिछले एक महीने में सिलीगुड़ी व आसपास के इलाकों में हुई मौत की घटनाओं ने शहर में आतंक का एक माहौल तैयार कर दिया है. इनमे से कुछ मामले हत्या के हैं और कुछ की गुत्थी अबतक नहीं सुलझ पायी है.इतने अधिक मौत के मामले ने शहर के लोगो में एक डर पैदा कर दिया है. हाल ही में डबल मर्डर के एक मामले से पूरे शहर में सनसनी है. इन घटनाओं ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवालिया निशान खड़ा किया है.
आज से करीब एक महीना पहले 14 जुलाई को मौत का सिलसिला शुरू हुआ. सिलीगुड़ी नगर निगम के वार्ड नंबर 43 स्थित लिम्बु बस्ती में बिजली के 440 वोल्ट ने एक श्रमिक की जान ले ली. श्रमिक बिजली के हाई वोल्टेज तार को संपर्क में आने वाले शाखाओं को काटने के लिए पेड़ पर चढ़ा था. उसी दौरान करंट लगने से उसकी मौत हो गई. 16 जुलाई को शहर के निकट फांसीदेवा इलाके में एक प्रेमी जोड़े का शव बरामद हुआ. शव के पास से पुलिस को देशी शराब की बोतल एवं कांच के ग्लास मिले. वहीं से जहर की बोतल भी मिली. फांसीदेवा थाने की पुलिस के मुताबिक दोनों बागडोगरा थाना इलाके के निवासी थे. दोनो शादी शुदा थे और दोनों का अपना परिवार है.दोनो एक दूसरे से प्यार करते थे और आपसी समझौता कर ही मौत को गले लगाया. इस घटना के ठीक अगले दिन यानी 17 जुलाई को सिलीगुड़ी नगर निगम के पंजाबी पाड़ा निवासी नवीन शुक्ला की मौत हो गई. वह शहर के जाने माने व्यवसायी थे.सिलीगुड़ी थाने की पुलिस ने व्यवसायी के घर के बेसमेंट से शव बरामद किया.
घटनास्थल से पुलिस को एक चाइनीज पिस्तौल व मैगजीन बरामद मिला. परिवार वालों का कहना है कि उसने खुद को गोली मार ली. इस घटना के ठीक दस दिन बाद 27 जुलाई को वार्ड नंबर 14 स्थित आश्रम पाड़ा निवासी व्यवसायी नीलोत्पल चंद बसु की मौत हो गई. घर से शव बरामद करते समय सिलीगुड़ी थाने की पुलिस ने लाइसेंसी पिस्तौल बरामद किया. परिवार वालों ने इसे आत्महत्या बताया. लेकिन लगभग एक ही तरीके से शहर के दो व्यवसाइयों की रहस्यमय मौत किसी साजिश की तरफ इशारा करती है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इसी दिन सिलीगुड़ी के निकट फांसीदेवा निवासी एक युवती का फंदे से लटका शव शहर के पानीटंकी मोड़ इलाके में एक किराये के मकान से पुलिस ने बरामद किया. मृतका का नाम पिंजरा खातून बताया गया. युवती एक वाटर प्यूरीफायर कंपनी में काम करती थी. परिवार वालो के मुताबिक कंपनी के मैनेजर के साथ उसका प्रेम प्रसंग था. वह गर्भवती भी थी. इसी वजह से उसकी हत्या की गई है. इस घटना के दो दिन बाद 29 जुलाई को कॉलेज पाड़ा स्थित राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव के आवास से कुछ दूरी पर दिन दहाड़े एक व्यक्ति ने दूसरे को चाकू गोद कर हत्या कर दी. स्थानीय लोगों ने हत्यारे को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. सिलीगुड़ी थाने की पुलिस ने मृतक का नाम रतन दास और आरोपी का नाम राजीव दास बताया. शहर के रवींद्र नगर इलाके में दोनो एक दूसरे के पड़ोसी थे. पुलिस के अनुसार आरोपी मानसिक रूप से बीमार है. उसपर हत्या का मुकदमा चल रहा है.
क्या कहते हैं पुलिस कमिश्नर
इस संबंध में सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि शहर की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की खामी नही बरती जा रही है. शहर की सुरक्षा में पुलिस प्रशासन पूरी तत्पर है. शहर में शांति व कानून व्यवस्था बनाये रखना पुलिस प्रशासन की जिम्मेदारी है. लेकिन आत्महत्या व आपसी रंजिश की वजह से हुई हत्याओं को रोकना मुश्किल है. सभी मामलों की जांच जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

