सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी नगरनिगम का 43 नंबर वार्ड माकपा का मजबूत गढ़ कहा जाता है. इस इलाके में माकपा पार्षद दिलीप सिंह का दबदबा है. इस लाल गढ़ में तृणमूल ने अपना पैर जमाना शुरू कर दिया है. आज 43 नंबर वार्ड के लोवर भानुनगर बाजार व्यवसायी समिति व आसपा के इलाके के करीब 100 लोग विनय प्रधान के नेतृत्व में विभिन्न पार्टियां छोड़कर आज तृणमूल में शामिल होने की घोषणा की. तृणमूल कांग्रेस के सिलीगुड़ी टाउन व ब्लॉक अध्यक्ष मुन्ना प्रसाद, संजय पाठक, सौमित्र कुंडू आदि तृणमूल नेताओं ने नये सदस्यों के हाथें पार्टी का झंडा थमाकर उनका स्वागत किया.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तृणमूल नेता कौशिक दत्त ने बताया कि 34 वर्षों के वाम शासनकाल के विकास को तृणमूल कांग्रेस ने मात्र सात साल में कहां से कहां पहुंचा दिया. राज्य की मुख्यमंत्री की विकास धारा को कायम रखने के लिए उनकी हाथों को और मजबूत करना होगा. इसके लिए सभी को उन्होंने आगे आने का आह्वान किया.
कौशिक दत्त ने केंद्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि प्रधानमंत्र रात 12 बजे जो सपना देखते हैं, वह सच तो हो रहे है लेकिन आम लोगों की परेशानी और बढ़ती जा रही है. उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा था कि विदेश से कालेधन लाने के लिए नोटबंदी की गयी. विदेश से कालाधन आने के बाद जनता के एकाउंट में 15 लाख रुपये दिया जायेगा, वाकई में क्या ऐसा हुआ. किसी को 15 पैसा नहीं मिला.
तृणमूल कांग्रेस के दो नंबर टाउन के ब्लॉक अध्यक्ष संजय पाठक ने अपने संबोधन में नये सदस्यों का हार्दिक स्वागत किया. उन्होंनें सभी को मुख्यमंत्री के साथ रहने का आह्वान किया.