14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जहर खाने वाली महिला की इलाज के दौरान मौत

पति-पत्नी के बीच हुई घरेलू विवाद में जहर खाने वाली महिला की इलाज के दौरान बुधवार को सहरसा स्थित एक निजी अस्पताल में मौत हो गयी.

सत्तरकटैया. बिहरा थाना क्षेत्र के सिहौल पासी टोला में दो दिन पूर्व पति-पत्नी के बीच हुई घरेलू विवाद में जहर खाने वाली महिला की इलाज के दौरान बुधवार को सहरसा स्थित एक निजी अस्पताल में मौत हो गयी. मौत की सूचना मिलते ही बिहरा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. जानकारी के अनुसार, सिहौल निवासी सरोज राय और उनकी 25 वर्षीय पत्नी अनिता देवी के बीच किसी घरेलू बात को लेकर विवाद हुआ था. विवाद के बाद अनिता देवी ने जहर खा लिया. कुछ ही देर में उसकी तबीयत बिगड़ने लगी, जिसके बाद परिजनों ने आनन-फानन में उसे इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया, जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गयी. मौत की सूचना मिलते ही बिहरा पुलिस निजी नर्सिंग होम पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. इधर घटना की जानकारी पर विवाहिता के मायके सुपौल जिले के गढ़बरुआरी से पहुंचे विवाहिता की माता रेवती देवी एवं पिता धीरेन्द्र राय ने ससुराल पक्ष पर उनकी पुत्री को प्रताड़ित करने तथा जहर खिला मारने का आरोप लगाया है. इस मामले में पूछने पर थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा ने बताया कि पति-पत्नी के बीच विवाद के बाद विवाहिता द्वारा जहर खाने की सूचना मिली थी. जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी. मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है. फिलहाल मायके पक्ष की ओर से कोई लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel